कोरोना का कहर बिहार मे जारी है रोजाना नये मरीजों की ताताद मे जबरदस्त बढ़ोतरी हो रही है. ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 98 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 5070 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 31 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पटना से -04, सारण से- 01, गया से- 03, शेखपुरा से -01, कटिहार से -02, बांका से -01, सुपौल से- 20, सीवान से -08, सीतामढ़ी से -01,  गोपालगंज से- 02, नवादा से -07, खगड़िया से -01,  जहानाबाद से -01, सीतामढ़ी से -09, नालंदा से-01, पश्चिमी चंपारण से- 19, अरवल से – 01,  भागलपुर से -05, पूर्वी चंपारण से- 03 और भोजपुर से -08 नए मामले सामने आये हैं. अभी तक 31 लोगो की मौत हो चुकी है.

वही मुजफ्फरपुर मे अभी तक 2893 कोरोना टेस्टिंग किये गए है जिसमे 115 लोगो का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है और 2558 लोगो का रिपोर्ट नेगेटिव. 220 लोगो के रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है. जिले मे आज भी 05 लोगो का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. इनमे से एक कुढ़नी, एक बोचाहा, और दो skmch के कर्मी है. वही एक और संकर्मित जो दिल्ली से आया था उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या भी बढ़कर अभी 35 हो गयी है. एक व्यक्ति की मौत के बाद अभी एक्टिव मामलों की संख्या 79 है. आप घबराये नहीं सतर्क रहे. सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करे !

One thought on “कोरोना : मुजफ्फरपुर मे 115 तो बिहार मे 5070 पे पहुँचा आंकड़ा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *