वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत में कहर बरपा रही है. संक्रमण की बेहद तेज रफ्तार अब डराने लगी है. कोरोना के अटैक से लोगों में भय है तो सरकारों के सामने फिर बड़ा संकट खड़ा हो गया है. कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के हर परिवार को छह-छह मास्क और एक साबुन मुफ्त में दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को इसकी घोषणा की थी. इसके बाद विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

बिहार के पंचायती राज मंत्री अशोक सम्राट ने कहा कि एक से दो दिनों के अंदर मुखिया और जनप्रतिनिधियों के द्वारा गांव में मास्क का वितरण का काम शुरू कर दिया जाएगा. जीविका दीदियों को पंचायती राज द्वारा सुचित कर दिया गया है कि प्रयाप्त मात्रा में गांव, पंचायत और प्रखंड स्तर पर मास्क उपल्ब कराएं. हर व्यक्ति मास्क का उपयोग जरूर करें और हाथों को भी साबुन से नियमित रूप से धोते रहे. इसके लिए गांवों में जागरूकता अभियान भी नियमित रूप से चलेगा. ग्राम पंचायतों के माध्यम से मास्क का वितरण किया जाएगा. पिछले बार प्रत्येक लोगों को 4-4 मास्क बांटा गया था. इसबार 6-6 मास्क देने की तैयारी है. और गांव के लोग मास्क जरूर पहने. शहर की तरह गांव के लोगों को भी मास्क पहनना बेहद जरूरी है. वहीं गांव में भी सेनिटाइज का काम शुरू किया जा रहा है.

आपको बता दें की स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी पिछले 24 घंटे के आंकड़ों में कोरोना के 7487 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में एक्टिव केस की कुल संख्या 49527 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में पूरे बिहार में 41 लोगों की मौत हो गयी है. विभाग की ओर से जारी आंकड़ा हम सबी को चौकन्ना और सचेत रहने का इशारा करती है. हम सभी को काफी सजग रहना होगा. राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा. सबसे ज्यादा राजधानी पटना में नये मरीज मिले हैं.

Input: Live Cities

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *