मुजफ्फरपुर, जिले मे कोरोना संक्रमण की रफ़्तार मे कोई कमी नहीं आ रही है. रोजाना मरीजों की ताटाड मे तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिला प्रशासन के आंकड़ो के अनुसार मुजफ्फरपुर मे मंगलवार को 3694 लोगो का सैंपल जाँच किया गया. जिसमे 539 लोग पॉजिटिव पाए गए. नये मरीज मिलने से जिले मे संक्रमितो का आंकड़ा बढ़कर 23499 हो गया. वही राहत की बात ये है की 393 लोगो को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. जिससे अब जिले मे एक्टिव मरीजों की संख्या 5738 रह गई है. वही जिले में कोरोना से मंगलवार को 16 मरीजों की मौत हो गई.
एसकेएमसीएच में 12, ग्लोकल अस्पताल में एक, वैशाली कोविड केयर अस्पातल में एक, प्रसाद हॉस्पिटल में एक और अन्य निजी अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई. एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने बताया कि एसकेएमसीएच में 12 मरीजों की मौत हुई है। इनमें समस्तीपुर की 56 वर्षीया महिला, अहियापुर के 61 वर्षीय, सीतामढ़ी के 43 वर्षीय, मुजफ्फरपुर के 68 वर्षीय, समस्तीपुर के 55 वर्षीय, सुपौल के 55 वर्षीय, मुजफ्फरपुर के 60 वर्षीय, गायघाट के 35 वर्षीय, मुशहरी के 55 वर्षीय और रुन्नीसैदपुर के 61 वर्षीय पुरुष मरीज की मौत हो गई। अतः आप घबराये नहीं सतर्क रहे और मास्क का इस्तेमाल हमेशा करे!
d4e リアルなダッチワイフ-孤独、神経質、うつ病のヘルプ
РСД https://ru.realsexdoll.com