मुजफ्फरपुर, कोरोना की तीसरी लहर मे बड़ी तेजी से लोग संक्रमित हो रहे है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को कोरोना के 4737 नये मामले मिले है जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20938 हो गया है.
मुख्यमंत्री भी हुए संक्रमित
सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना पॉजिटिव हो गए. बताया जा रहा है कि सीएम सुबह एंटीजन टेस्ट में निगेटिव थे. उसी समय आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी. अब रिपोर्ट आने के बाद पता चला है कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं. सीएमओ बिहार पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. लिखा गया कि- “माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है.”
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कोरोना जाँच में पॉज़िटिव पाये गए हैं। चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।
— CMO Bihar (@officecmbihar) January 10, 2022