तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक का रविवार को निधन हो गया. 77 वर्षीय घनश्याम नायक के निधन पर उनके को-स्टार्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सोमवार को एक्टर का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें तारक मेहता शो से घनश्याम के को-स्टार्स उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे.
जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी, बापू उर्फ अमित भट्ट और बबीता जी यानी क मुनमुन दत्ता ने अपने नट्ट काका का अंतिम दर्शन किया. वे सभी कांदीवली वेस्ट में नट्ट काका के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. घनश्याम नायक के को-स्टार्स के अलावा एक्टर के अंतिम संस्कार में उनके दोस्त और रिश्तेदार भी शामिल हुए
नट्टू काका को था कैंसर
बता दें घनश्याम नायक को कैंसर था और वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. पिछले साल घनश्याम की हालत बहुत खराब हो गई थी. अप्रैल के महीने में घनश्याम नायक के गले में कुछ स्पॉट्स पाए गए थे, जिसके बाद उनका ऑपरेशन हुआ था. आठ गांठे निकली थीं, बाद में घनश्याम की कीमोथेरेपी चली. वे अपना इलाज करवाने के बाद काम पर वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
उन्होंने पिछले साल दिए एक इंटरव्यू में कहा था ‘मेरा कैंसर का इलाज चल रहा है और उम्मीद करता हूं कि सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा. मुंबई में जल्द शूटिंग शुरू हो और मैं काम पर वापसी करूं. मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. कीमोथेरेपी महीने में एक बार होती है. डॉक्टर्स का कहना है कि मैं काम कर सकता हूं और इसमें किसी भी तरह की समस्या नहीं है.’
जेठालाल के असिस्टेंट थे नट्टू काका
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में घनश्याम नायक ने नट्टू काका का रोल निभाया था. इस किरदार में उनकी कॉमेडी से सभी को खूब हंसाया. शो में वे जेठालाल के असिस्टेंट का रोल प्ले किया करते थे और उनकी दुकान में काम करते थे.
इनपुट : आज तक