अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को 200 करोड़ रुपये की उगाही के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए समन जारी किया है। ईडी ने एक्ट्रेस को 8 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी की ओर से ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में जांच की जा रही है। इस केस में जैकलीन फर्नांडीज का भी नाम आया है। पिछले दिनों ही ईडी ने इस केस में चार्जशीट दाखिल की थी और उसमें जैकलीन फर्नांडीज के नाम का भी जिक्र किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलीन पर आरोप है कि उन्होंने सुकेश से 10 करोड़ रुपये के गिफ्ट हासिल किए थे, जब वह जेल में था।
यही नहीं सुकेश जब जेल से जमानत पर बाहर आया था तो उसने जैकलीन की मुंबई से चेन्नई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट भी बुक कराई थी। प्रवर्तन निदेशालय को शक है कि एक कारोबारी की पत्नी से सुकेश ने बड़े पैमाने पर ठगी की थी। इसमें से ही कुछ रकम को उसने जैकलीन फर्नांडीज को ट्रांसफर किया था। हालांकि जैकलीन दावा करती रही हैं कि वह खुद पीड़ित हैं और वह जांच में एजेंसियों को पूरा सहयोग करेंगी। इस केस में नोरा फतेही का भी नाम शामिल है। सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप है कि उसने तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान एक कारोबारी की पत्नी से 200 करोड़ रुपये की ठगी की थी।
दरअसल सुकेश चंद्रशेखर एक सॉफ्टवेयर के जरिए फर्जी कॉल किए थे और खुद को एक बड़ा सरकारी अफसर बताते हुए ठगी की थी। कुल एक साल में उसने यह ठगी की थी और कारोबारी की पत्नी को भरोसा दिलाया था कि यदि वह रकम ट्रांसफर करती है तो फिर वह उसके पति के खिलाफ दर्ज मामलों में मदद करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक उगाही की इस रकम का एक हिस्सा सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को ट्रांसफर किया था। इसके अलावा एक्टर और डांसर नोरा फतेही का नाम भी एजेंसी ने चार्जशीट में दाखिल किया है।
Input : Live hindustan