पटना: निगरानी की टीम ने शुक्रवार की रात एक भ्रष्ट इंजीनियर के यहां बड़ी कार्रवाई की है. भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर संजीत कुमार को दो लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था. इसके बाद राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित घर पर निगरानी की टीम ने शुक्रवार की रात छापेमारी की तो होश उड़ गए. इंजीनियर के यहां से एक करोड़ रुपये के आसपास कैश बरामद किए गए. इतने नोट मिले कि गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी. इसके साथ लगभग 2700000 रुपये का आभूषण भी मिला. मौके से कुछ बैंक पासबुक भी टीम ने बरामद किया.

इस पूरे मामले में निगरानी विभाग के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि पटना में कार्यरत भवन निर्माण विभाग के सेंट्रल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार के खिलाफ गुप्त सूचना मिली थी. बताया गया था कि इंजीनियर संजीत कुमार का गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अलकापुरी स्थित हरिंदर विला अपार्टमेंट में फ्लैट है. इसी अपार्टमेंट में नीचे दो कमरों में उन्होंने अपना निजी कार्यालय भी बनाया है. यहां ठेकेदारों से पैसे की डील होती है.

निजी कार्यालय में घूस लेते पकड़ा गया

डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि जिस वक्त टीम पहुंची उस वक्त एक ठेकेदार से संजीत कुमार अपने निजी कार्यालय में दो लाख रुपये घूस ले रहे थे. पूछताछ में पता चला कि इंजीनियर संजीत कुमार की मांग छह लाख रुपये थी, लेकिन दो लाख में डील हो गई थी और वह पैसा वह ले रहे थे. इसी दौरान उन्हें पैसा लेते गिरफ्तार कर लिया गया.

12 सदस्यीय टीम ने की फ्लैट में छापेमारी

इंजीनियर संजीत कुमार से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि इसी अपार्टमेंट में ऊपर 204 में उनका फ्लैट है. फ्लैट में निगरानी विभाग की 12 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की तो लगभग एक करोड़ के आसपास नकद बरामद किए गए. इसको गिनने के लिए मशीन मंगाई गई. फ्लैट से सोने और चांदी के लगभग 2700000 रुपये के आभूषण बरामद किए गए हैं. पवन कुमार ने बताया कि बैंक के कई पासबुक भी मिले हैं. इसमें काफी पैसा जमा है. जांच की जा रही है.

Source : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *