0 0
Read Time:3 Minute, 57 Second

बिहार के मुजफ्फरपुर में बीआरए विश्वविद्यालय के कामर्स विभाग के डीन के साथ लूट का मामला सामने आया है। डीन ने शुक्रवार को बेटी की शादी के लिए बैंक से पैसे निकाले थे। बाइक पर आए बदमाशों ने पहले डीन की बाइक को टक्कर मारी फिर रुपयों का थैला छीन लिया और फरार हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बेला थाना के चंद कदमों की दूरी पर आरके पुरम रोड नंबर एक में शुक्रवार दोपहर बाइक पर आए बदमाशों ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कामर्स विभाग के डीन प्रो. रवि श्रीवास्तव से 1.25 लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने इस वारदात को डीन के घर जाने वाली गली में ही अंजाम दिया।

हालांकि शोरगुल पर मुहल्लेवासियों की भीड़ लग गई, मगर तब तक बदमाश भाग निकले। मिठनपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बेला थाना के पास के मोहल्ले में यह वारदात हुई, लेकिन घटनास्थल मिठनपुरा थाना में पड़ता है।

बेटी की शादी में खर्च के लिए निकाले थे रुपये

प्रोफेसर श्रीवास्तव की बेटी की शुक्रवार को शादी थी। इसी सिलसिले में उन्होंने दोपहर में बेला स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया से करीब सवा लाख रुपये निकाले थे। रुपये लेकर अपने एक संबंधी के साथ बाइक पर बैठकर घर जाने के लिए चले थे। इसी बीच घर के पास गली में घुसते ही बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया।

बदमाशों ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। इससे प्रोफेसर श्रीवास्तव का संतुलन बिगड़ा। इसी बीच हाथ से रुपये वाला बैग बदमाशों ने छीन लिया। बाइक चलाने वाला बदमाश हेलमेट पहने हुए था। पीछे बैठे दूसरे बदमाश ने भी कपड़े से चेहरा ढक रखा था। शोरगुल पर मोहल्ले के लोग घरों से बाहर निकले; तब तक बदमाश भाग निकले थे।

सीसी कैमरे में बदमाशों की तस्वीर कैद

घटना के बाद बाइक छोड़कर प्रोफेसर श्रीवास्तव काफी दूर तक शोर मचाते हुए बदमाशों के पीछे दौड़े, लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। इसमें बाइक सवार दो बदमाशों की तस्वीर कैद मिली है। मिठनपुरा थानाध्यक्ष श्रीकांत सिन्हा ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

क्षेत्र में सक्रिय है बाइक पर आने वाले बदमाशों का गैंग

क्षेत्र में इन दिनों बाइक सवार बदमाशों का गैंग सक्रिय है। वहीं शादी समारोह के दिन होने की वजह से बाइक सवार बदमाश लगातार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसके पूर्व ब्रह्मपुरा नगर व सदर थाना क्षेत्र में भी बाइक सवार बदमाशों के गले से सोने की चेन छीनने, मोबाइल व नकदी छीनने की घटनाएं हो चुकी हैं।

इनपुट : दैनिक जागरण

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: