Coal loaded good train derailed: दिवाली का त्योहार बीत चुका है. कुछ ही दिन में छठ पर्व है. बिहार और झारखंड में ये त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. टिकट की भारी मारामारी है. ट्रेनों के अंदर भी पैर रखने की जगह नहीं बच रही है. इसी बीच बिहार के गया के पास कोडरमा और मानपुर रेलवे खंड के बीच गुरपा स्टेशन पर कोयले से लदी मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतर गए. ये हादसा आज सुबह 6.24 बजे बजे हुआ. फिलहाल, दिल्ली-हावड़ा रूट बाधित हो गया, जिसके चलते 10 ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा. हालांकि, मालगाड़ी होने के कारण इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
53 wagons of a coal-laden goods train derailed at Gurpa station between Koderma and Manpur railway section of Dhanbad division at 6.24 am today, resulting in disruption of rail traffic on Up and Down lines. There have been no casualties in the incident: East Central Railway pic.twitter.com/xc49NUicmB
— ANI (@ANI) October 26, 2022
कोयले से लदी मालगाड़ी कोडरमा स्टेशन की ओर से आ रही थी और गया की ओर जा रही थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी का ब्रेक फेल हो गया. बता दें कि रेलवे की पटरी से ट्रेन या मालगाड़ी उतर जाने की ये पहली घटना नहीं हैं. इससे पहले 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के चांदूर में भी रविवार देर रात एक मामलगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. हादसे के बाद मुंबई-नागपुर रूट बाधित हो गया था और रेलवे को कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा था.
बदला गया इन ट्रेनों का रूट
>26 अक्टूबर को हावड़ा से चलने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी.
>26 अक्टूबर को कोलकाता से चलने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी.
>26 अक्टूबर को पटना से चलने वाली 12365 पटना-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी के रास्ते चलेगी.
>26 अक्टूबर को कोलकाता से चलने वाली 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी.
>26 अक्टूबर को बीकानेर से चलने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-किऊल- झाझा के रास्ते चलेगी.
>26 अक्टूबर को अजमेर से चलने वाली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते चलेगी.
>26 अक्टूबर को नई दिल्ली से चलने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते चलेगी.
>26 अक्टूबर को जम्मूतवी से चलने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते चलेगी.
>26 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से चलने वाली 12444 आनंद विहार टर्मिनस-हल्दिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते चलेगी.
>26 अक्टूबरको नई दिल्ली से चलने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया डेहरी ऑन सोन-गढवा रोड-बरकाकाना-मुरी के रास्ते चलेगी.
यूपी में भी पटरी से उतरे थे मालगाड़ी के 29 डिब्बे
बता दें कि 23 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के रमवा रेलवे स्टेशन के पास माल गाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था. लेकिन इसके चलते नई दिल्ली -कानपुर- प्रयागराज रेल रूट बाधित हो गया था. इसके चलते इस रूट पर चलने वाली कुल 30 ट्रेनें प्रभावित हुई थीं.
इनपुट : आज तक