मुजफ्फरपुर, बेगूसराय मे आज एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. तेज गति से जा रही सहरसा-नई दिल्ली पुरबिया एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। तेज झटके के बाद रेल यात्रियों में भगदड़ मच गई। लोग ट्रेन से जैसे-तैसे उतरने लगे। अच्छी बात रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। यह हादसा बेगूसराय स्टेशन से पहले महमदपुर ढाला के नजदीक लोहिया नगर गुमटी के पास हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार पुरबिया एक्सप्रेस लगभग 3.30 बजे बेगूसराय स्टेशन से सटे जब लोहिया नगर गुमटी को पार कर रहा था तो उसी वक़्त अचानक एक तेज झटके के साथ ट्रैन दो भागो मे बट गई. रिजर्वेशन कोच S-7 एवं S-8 के बीच लगा कपलिंग टूटने से ट्रेन दो पार्ट में बंटा गया। इस ट्रेन में कुल 18 कोच लगे हुए थे। जिसमें इंजन सहित 9 कोच एक पार्ट तो शेष कोच दूसरे पार्ट का हिस्सा बन गया। गनीमत ये रही की कोई भी कोच पटरी से नीचे नहीं उतरा. ट्रेन के बेगूसराय स्टेशन पर ठहराव होने के कारण धीमी गति होने से पायलट ने ट्रेन को नियंत्रित करने में सफलता हासिल कर ली। ट्रेन अगर अधिक स्पीड में होती तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।

इसकी सूचना ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड ने वरीय अधिकारियों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों और कर्मियों द्वारा दो भागों में बंटी ट्रेन को जोड़ने का काम शुरू किया गया। जिसके बाद कोच को फिर से रवाना किया गया। इस दुर्घटना के कारण लगभग एक घंटा तक ट्रैक प्रभावित रहा। हालांकि ट्रेन के सुरक्षित रहने और किसी के भी हताहत नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली।

4 thoughts on “सहरसा से दिल्ली जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस बेगूसराय मे दो भागो मे बटी, यात्रियों मे मची अफरातफरी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *