हाजीपुर: बिहार के सोनपुर मेले में एक अनोखी लड़ाई देखने को मिली. यहां एक प्रेमी के लिए आपस में पांच कथित प्रेमिकाएं भिड़ गईं. बॉयफ्रेंड अपनी किसी एक गर्लफ्रेंड के साथ मेला घूमने पहुंचा था. इसी दौरान अन्य चार लड़कियां भी वहीं मिल गई. बस फिर क्या था लड़की को प्रेमी के साथ देखकर आपस में ही सभी एक दूसरे से भिड़ गईं. इसका वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ है. वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा. वीडियो में पांचों प्रेमिकाएं एक दूसरे के ऊपर चढ़कर लात-घूसे मार रही. घटना सोनपुर मेले के चिड़िया बाजार की है.

एक बॉयफ्रेंड की पांच कथित प्रेमिकाएं

ये पूरा मामला गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच का है. देखा जाए तो कथित तौर पर एक युवक पांच लड़कियों के साथ प्यार मोहब्बत का झूठा खेल खेल रहा था. सभी लड़कियों के साथ प्यार का झांसा देकर सब का बॉयफ्रेंड बन चुका था. पांचों लड़कियों में से किसी भी एक दूसरी को कानों कान तक भनक भी नहीं होने दी. लंबे समय से पांचोंं लड़कियों को गुमराह करता रहा. हर बार अलग लड़की के साथ अलग-अलग जगह पर घूमने और पिकनिक मनाने के लिए जाया करता था. प्रेमी लड़का इतना शातिर था कि इस राज को लंबे समय से छिपा रखा था और पांच लड़कियों के साथ मौज करता था.

मेले में अचानक एक दूसरे के सामने आईं कथित प्रेमिकाएं

इधर, इसी बीच बीते तीन दिनों पहले एक लड़की की फरमाइश हुई कि मुझे सोनपुर मेला घूमना है. फिर क्या था युवक ने बाकी लड़कियों को बहाना दिया और एक लड़की के साथ मेला घूमने निकल पड़ा. उधर, रात के अंधेरे में एक कथित गर्लफ्रेंड के साथ सोनपुर मेला घुमाने के बीच दूसरी गर्लफ्रेंड भी पहुंच गई. सोनपुर मेले में उसने देखा कि बॉयफ्रेंड एक लड़की के हाथ में हाथ डालकर मेला घूम रहा है तो बवाल कर दिया. देखते ही देखते मेले के अंदर ही बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही लड़की के ऊपर दूसरी बंदी ने ताबड़तोड़ लात घूसे बरसाना शुरू किया. इसके बाद कई लड़की वहां पहुंच गई. सभी एक दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लगी. मेले के अंदर मारपीट का वीडियो किसी ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Source : abp news

183 thoughts on “एक प्रेमी की पांच प्रेमिकाएं। सोनपुर मेले मे अचानक पांचो आई आमने-सामने, फिर जमकर हुआ बवाल, देखे Video”
  1. mexico drug stores pharmacies [url=https://pharmmexico.online/#]mexican rx online[/url] mexico pharmacy

  2. Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across.Seo Paketi Skype: [email protected] -_- live:by_umut

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *