बिहार के (BIHAR) बक्सर में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीकर मरने वालों की संख्या 6 हो गई है, शुक्रवार को शिक्षक बंटी सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना ले जाया जा रहा था इस दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई हैं. बताया जा रहा है कि बक्सर जहरीली शराब कांड में इलाजरत अमसारी गांव के शिक्षक बंटी सिंह की तबीयत शुक्रवार को ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद घरवाले उन्हें पटना लेकर जा रहे थे इसी दौरान दानापुर से पहले ही शिक्षक बंटी सिंह की मौत हो गई.

बंटी सिंह से पहले उनके भाई भृगु सिंह की मौत बुधवार को हो गई थी, भृगु सिंह भी सरकारी स्कूल में शिक्षक थे. एक ही परिवार से दो-दो बेटों की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. शराब की वजह से एक हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया.

दोनों सरकारी स्कूल में थे शिक्षक

बताया जा रहा है कि बुधवार को भृगु सिंह की मौत के बाद उनके शव को पोस्टमॉटम के बाद सौंपा गया था. जिनका दाह संस्कार करके परिवार के लोग लौट रहे थे इसी दौरान बंटी सिंह की मौत की भी खबर से परिवार में कोहराम मच गया. दरअसल आमसारी गांव निवासी कामेश्वर सिंह के दो बेटे भृगु सिंह और बंटी सिंह सरकारी स्कूल में शिक्षक थे. घर में दो-दो सरकारी नौकरी होने से परिवार हंसी खुशी था. लेकिन दोनों बेटों को शराब पीने का भी शौक था. यही शौक दोनों भाई के मौत की वजह बनी

झंडोतोलन कर लौटे थे शिक्षक भृगु सिंह

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि केसठ प्रखंड के दंगोली मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक भृगु सिंह झंडोतोलन के बाद घर लौटे थे. घर आने कुछ देर बाद एक साथी बुलेट पर पहुंचा और पार्टी होने की बात कह उसे अपने साथ ले गया था. वहां पहले से दूसरा भाई बंटी भी मौजूद था. इसके बाद सभी ने शराब पी. जिसके बाद देर रात सभी की तबीयत बिगड़ने लगी और अस्पताल ले जाने के दौरान भृगु सिंह समेत पांच लोगों की मौत हो गई.

Source : Tv9 bharatvarsh

One thought on “बक्सर जहरीली शराब कांड : एक बेटे का दाहसंस्कार कर घर लौटे भी नहीं, दूसरे बेटे की भी हो गई मौत, सरकारी शिक्षक थे दोनों”
  1. ダッチワイフ 本物のダッチワイフは20年後に何に似ていますか?なぜ男性の性的パートナーを過ぎた膨脹可能な大人のおもちゃ?セックス人形を利用することの健康上の利点はネチズンのアーティキュレーションを説明しました:セックス人形は私の人生を変えました

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *