मुजफ्फरपुर, बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ़्तार की स्थिति को देखते हुए प्रदेश भर में नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में की गई क्राइसिस मैंनेजमेंट ग्रुप की बैठक में ये फैसला लिया गया है. नाइट कर्फ्यू 6 जनवरी से 21 जनवरी तक लागू रहेगा, जो रात के 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा.
जाने क्या-क्या लिए गए फैसले
जिम-मॉल-पार्क भी हुए बंद
आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें रात के आठ बजे तक ही खुलेंगी
9वीं से 12वीं तक की क्लास और सभी कॉलेज 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे.
ऑनलाइन क्लास को दी जाएगी प्राथमिकता
क्लास 8 तक के सभी क्लास चलेंगे ऑनलाइन
शॉपिंग मॉल पूर्णतः बन्द
सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ खुलेंगे, बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित
शादी विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति तथा अन्तिम संस्कार में 20 व्यक्ति ही होंगे शामिल
सार्वजनिक आयोजन पर रहेगी रोक