मुजफ्फरपुर, 15 जुलाई 2025: विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आज सदर अस्पताल परिसर, मुजफ्फरपुर में एक भव्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, एसकेएमसीएच की डॉ. प्रतिमा कुमारी, एसीएमओ डॉ. सी.एस. प्रसाद, डीआईओ डॉ. संजीव पांडेय, डीपीएम, डीएएम, डीपीसी, डीडीए, डी एमएंडई और एमपीआई-पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से विश्व जनसंख्या दिवस का उद्घाटन किया। इस दौरान परिवार नियोजन की अत्याधुनिक और नवीनतम अस्थायी विधि सबडर्मल कॉन्ट्रासेप्टिव इम्प्लांट (सिंगल रॉड) की लॉन्चिंग भी की गई।
स्वास्थ्य मेला: परिवार नियोजन पर जागरूकता और सुविधाएं
स्वास्थ्य मेले में परिवार नियोजन से संबंधित विभिन्न स्टॉल लगाए गए, जहां कंडोम, छाया, माला-एन, अपील्स, अंतरा जैसी अस्थायी विधियों की सामग्री निःशुल्क वितरित की गई। इसके अलावा, कॉपर-टी और स्थायी परिवार नियोजन विधियों के लिए लाभार्थियों का पंजीकरण भी किया गया। मेले का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता फैलाना था।
सबडर्मल इम्प्लांट: परिवार नियोजन की क्रांतिकारी विधि
कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण आकर्षण रहा सबडर्मल कॉन्ट्रासेप्टिव इम्प्लांट (सिंगल रॉड) की लॉन्चिंग। यह परिवार नियोजन की अब तक की सबसे आधुनिक और प्रभावी अस्थायी विधि है, जो महिलाओं के लिए विशेष रूप से उपयोगी है। यह इम्प्लांट बच्चों के जन्म में अंतराल रखने और अनचाहे गर्भधारण को रोकने में कारगर है। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर की एचओडी डॉ. प्रतिमा कुमारी ने छह लाभार्थियों को यह इम्प्लांट लगाया।
मुफ्त सुविधा का वादा
जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस), मुजफ्फरपुर ने सभी जरूरतमंद लाभार्थियों से अपील की है कि वे इस अत्याधुनिक सुविधा का लाभ निःशुल्क उठा सकते हैं। यह सुविधा सदर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज, मुजफ्फरपुर में उपलब्ध होगी।
जागरूकता और समुदाय की भागीदारी
कार्यक्रम में उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने परिवार नियोजन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण न केवल व्यक्तिगत, बल्कि सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए भी जरूरी है। मेले में आए लोगों ने परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों और उनकी उपयोगिता के बारे में जानकारी प्राप्त की।