Weather Update 22 June 2022: बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण कई जिलों में वर्षा हो रही है. आज भी प्रदेश के 24 जिलों में बारिश होने की पूरी संभावना है. चार शहरों में भारी वर्षा को लेकर चेतावनी दी गई है. इसके साथ तेज हवा के साथ बिजली चमकने और अनेक स्थानों पर वज्रपात गिरने का संभावना है. जिन चार जिलों में भारी वर्षा होनी है उनमें पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल शामिल है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अलर्ट जारी किया है. इन जिले के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
वहीं 20 जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होगी. इन जिलों में पूर्वी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, भागलपुर शामिल हैं. इसके अलावा बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के कई इलाकों में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.
13 जिलों में बूंदाबांदी या छाए रहेंगे बादल
दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार के 13 जिलों में आज बूंदाबांदी हो सकती है या फिर काले बादल छाए रहेंगे. इन 13 जिलों में पटना, जहानाबाद, गया, नवादा शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर और अरवल शामिल हैं.
मंगलवार को 24 जिलों में हुई बारिश
बीते मंगलवार को बिहार के 24 जिलों में वर्षा हुई है. किशनगंज में भारी वर्षा के साथ सबसे अधिक 170 मिलीमीटर वर्षा हुई है. दूसरे स्थान पर पूर्णिया है जहां 74.2 मिलीमीटर वर्षा हुई. इसके अलावा समस्तीपुर, कटिहार, मुजफ्फरपुर, मुंगेर, सुपौल और अररिया में मध्यम स्तर की वर्षा हुई. गोपालगंज, सारण, सिवान, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, गया, नवादा, नालंदा, रोहतास, औरंगाबाद, जमुई, बांका, पटना, जहानाबाद और अरवल में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा के साथ बूंदाबांदी हुई और काले बादल छाए रहे.
बारिश के साथ-साथ तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. आज बिहार में तापमान 38 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है. बीते मंगलवार को बिहार के सभी जिलों में तापमान 37 डिग्री के नीचे रहा था. बारिश होने के साथ सबसे अधिक तापमान बक्सर में 37.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं सबसे कम तापमान पूर्णिया और सुपौल में 31.8 डिग्री रहा.
Source : abp news
Advertisment
Thank you for great content. Hello Administ. Seo Paketi Skype: [email protected] -_- live:by_umut
Hi, just required you to know I he added your site to my Google bookmarks due to your layout. But seriously, I believe your internet site has 1 in the freshest theme I??ve came across.Seo Paketi Skype: [email protected] -_- live:by_umut
Thank you for great information. Hello Administ . Seo Paketi Skype: [email protected] -_- live:by_umut
Great post thank you. Hello Administ . Seo Paketi Skype: [email protected] -_- live:by_umut
Hello! I could have sworn I’ve been to this blog before but after browsing through some of the post I realized it’s new to me.Seo Paketi Skype: [email protected] -_- live:by_umut
Hello! I could have sworn I’ve been to this blog before but after browsing through some of the post I realized it’s new to me.Seo Paketi Skype: [email protected] -_- live:by_umut