मुजफ्फरपुर, बिहार सहित पुरे उत्तर भारत मे अभी ठंड का कहर जारी रहेगा. आने वाले 2 से 3 दिन तक शीतलहर चलने से मौसम सर्द हो सकता है. शीतलहर के साथ तापमान में भी गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है. हर वर्ष जँहा 26 जनवरी के बाद सर्दी का कहर कम हो जाता है लेकिन इस साल ऐसी संभावना कम दिख रही है.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के जम्मू-कश्मीर से उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ने से शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं तेज होने लगेगी. इस कारण अगले 2 से 3 दिन तक उत्तर भारत के मौदानी इलाकों मध्य, पश्चिमी भारत के हिस्सों में इसका असर बना रहेगा. वहीं शुक्रवार तक चार डिग्री तक तापमान गिर सकता है. वहीं 29 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, हिमालयी क्षेत्रों सिक्किम में घना कोहरा छाया रह सकता है. 29 जनवरी के बाद से कोहरे में कमी आने क़ी उम्मीद है!
Comments are closed.