Bihar Weather Today: बिहार के कुछ इलाकों में 27 से 30 दिसंबर के दौरान पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का पूर्वानुमान है. ऐसा होता है तो बिहार की कुछ कुछ जगहों पर हल्की व मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. यह जानकारी पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Department) की ओर से दी गई है. गुरुवार को प्रदेश का मौसम शुष्क बने होने के साथ राज्य का औसत न्यूनतम तापमान 9-10 डिग्री और अधिकतम 22-23 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. 5.7 डिग्री सेल्सियस के साथ गया प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा.

तापमान में दो से तीन डिग्री की होगी वृद्धि

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के मौसम को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी, क्योंकि पछुआ रुककर पूर्वी हवा चलेगी. ऐसे में प्रदेश में शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं. पटना का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

छाया रहेगा हल्के व मध्यम स्तर का कोहरा

गुरुवार को गया और पूर्णिया में आठ सौ मीटर की दृश्यता दर्ज की गई. प्रदेश में हिमालय की तराई से सटे जिले पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, मधुबनी और अररिया में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होने से ठंड बढ़ेगी. हल्के व मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा.

आज कैसा रहेगा तापमान ?

पटना में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. सुबह आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं, लेकिन दिन में धूप निकलेगी. भागलपुर में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है.

गया की बात करें तो आज यहां अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मुजफ्फरपुर में अधिकतम 24 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जाने का अनुमान है. यहां मौसम मुख्यतः साफ है. पूर्णिया में अधिकतम 26 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक जा सकता है.

Source : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *