मुजफ्फरपुर :- यूपी व बिहार के कई निजी अस्पतालों द्वारा आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़ा कर बिना बीमारी मरीजों का ऑपरेशन कर सरकार से पैसे की उगाही के मामले में उत्तर प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग गंभीर है।
मामले के सम्बन्ध में आयोग के द्वारा सुनवाई की जा रही है। आयोग ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य निदेशक से 4 मार्च तक रिपोर्ट की माँग की थी, उसके बाद 5 मार्च को आयोग के समक्ष सुनवाई भी हुई थी। उसके बाद पूरे मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार मामलों के जानकार अधिवक्ता एस. के. झा से उत्तर प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग ने रिपोर्ट की माँग की है और मामले की अगली सुनवाई 7 अप्रैल को होनी है।
मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा अब अपना प्रतिवेदन उत्तर प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग को समर्पित करेंगे, उसके बाद आयोग आगे की कार्रवाई करेगी।

Posted inBihar