अनोखा दिवाली ऑफर : मोबाइल खरीदने पर पाए एक बोतल शराब और जिंदा मुर्गा, दुकान मे उमड़ी भीड़

पंजाब के अमृतसर में एक मोबाइल की दुकान पर ग्राहकों को अनोखा दिवाली ऑफर दिया जा रहा है. यहां मोबाइल खरीदने पर एक शराब की बोतल और जिंदा मुर्गा फ्री में मिल रहा है. यह ऑफर की खबर मिलने के बाद दुकान पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. लोग हाथ में मोबाइल के साथ बोतल और मुर्गा लेकर फोटो भी खिंचवा रहे हैं. एक पुलिसकर्मी भी हाथ में शराब की बोतल पकड़कर फ़ोटो खिंचवाते नजर आए.

जानकारी के अनुसार, यह मोबाइल की दुकान अमृतसर के हुसैनपुरा में है, जहां दिवाली के मौके पर अलग तरह का ऑफर देकर लोगों को लुभाया जा रहा है. इस दुकान पर मोबाइल खरीदने वालों को एक शराब की बोतल और एक जिंदा मुर्गा फ्री में दिया गया.

इस ऑफर की खबर लगी तो एक पुलिसकर्मी भी वर्दी पहने हुए मोबाइल की दुकान पर पहुंच गया. पुलिसकर्मी ने दुकान से मोबाइल खरीदा, जिसमें उन्हें शराब की बोतल और मुर्गा मिला. इस दौरान वह फोटो भी खिंचवाते नजर आए.

ग्राहक बोले- ऐसा ऑफर कभी नहीं मिला, न ही कभी सुना था

इस मौके ग्राहकों ने कहा कि ऐसे ऑफर के बारे में न कभी सुना और न ही कहीं देखा था. इसलिए जब जानकारी हुई तो दुकान पर मोबाइल खरीदने पहुंच गए. मोबाइल खरीदने पर एक बोतल और मुर्गा फ्री में मिला है. दुकानदार राजकुमार का कहना है कि दिवाली की खुशी में उन्होंने ग्राहकों के लिए यह ऑफर शुरू किया है.

इनपुट : आज तक

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply