सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भारत नेट स्कीम के तहत नेट कनेक्टिविटी की सुगम एवं तेज गति की गुणवत्तापूर्ण सुविधा पहुँचाने हेतु दूरसंचार विभाग के संयुक्त प्रशासक संजीवन सिन्हा ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा इंटरनेट सेवा प्रदाता के अधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक की।
आकांक्षी जिला मुजफ्फरपुर के 13 प्रखंडों में फर्स्ट फेज के तहत ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र में निशुल्क नेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है। शिक्षा विभाग के तहत माध्यमिक एवं मध्य विद्यालयों में भी नेट कनेक्टिविटी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त कस्तूरबा गांधी विद्यालय के हॉस्टल, अनुसूचित जाति जनजाति हॉस्टल, पंचायत सरकार भवन, महादलित टोलों के वर्कशेड आदि में भी लगाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। इसके लिए जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों में तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक सदर अस्पताल को स्वास्थ्य संस्थानों में नेट कनेक्टिविटी की गुणवत्तापूर्ण सुविधा उपलब्ध कराने हेतुआवश्यक समन्वय स्थापित करने तथा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएसएनएल के महाप्रबंधक डी एन सहाय ने कहा कि भारत नेट स्कीम के तहत ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों एवं स्वास्थ्य संस्थानों में कनेक्शन की निशुल्क व्यवस्था की योजना है। इसके तहत मशीन का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा किंतु सेवा प्रदाता के पैकेज के अनुसार मासिक चार्ज देय है। इसके लिए विहित प्रक्रिया के तहत आवेदन देकर नेट कनेक्टिविटी की सुविधा ली जा सकती है।
प्रथम चरण में जिलांतर्गत 13 प्रखंडों मे योजनाबद्ध तरीके से उक्त सुविधा प्रदान किया जाना है।
इसके तहत औराई बंदरा, गायघाट, कांटी, बोचहा, कटरा, कुढनी, मरवन, मीनापुर, मोतीपुर, मुसहरी, साहेबगंज सकरा मे यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रथम चरण में प्रखंडवार पंचायतवार निम्नवत रूप में कार्य किए जाएंगे।
औराई के रामपुर शंभूपट्टी, बांदरा के हत्था, बोचहा के नरमा, गायघाट के कांटा पीरौचा दक्षिणी, कांटी के अधोपुर दुलम उर्फ ढेला, कटरा के जजुवार पश्चिम, कुढ़नी के बसौली,मरवन के रूपवारा, मीनापुर के मीनापुर पंचायत, मोतीपुर के बांसघाट, मुसहरी के नरौली, साहेबगंज के पकड़ी बसरत, सकरा के मझौलिया पंचायत में उक्त सुविधा प्रथम चरण में प्रदान की जाएगी।
समाहरणालय स्थित एनआईसी भवन के छत पर टावर का अधिष्ठापन किया जाएगा। इससे समाहरणालय सिविल कोर्ट एरिया तथा अन्य निकटवर्ती क्षेत्र में उत्तर का स्पीड बढ़ जाएगा तथा नेट कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।
बैठक में बीएसएनएल के महाप्रबंधक डी एन सहाय, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक संजय कुमार, एयरटेल के एरिया मैनेजर जितेंद्र सहनी, जिओ के स्टेट कोऑर्डिनेटर सेतु सिंह सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।