सीतामढ़ी जिले से एक बड़ी ही अजीब सी खबर निकल कर सामने आ रही है. जँहा पति पत्नी के आपसी विवाद मे पुलिस और पत्रकारों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ गया. रविवार की शाम को सीतामढ़ी के नगर थाने मे डॉ दीपक कुमार ने एक एफआईआर दर्ज कार्रवाई जिसमे कहा गया की उनकी पत्नी (डॉ निराला सिंह) का किसी ने अपहरण कर लिया है.
एफआईआर दर्ज होते ही नगर की पुलिस हरकत मे आ गई और हर जगह सघन तलासी शुरू कर दी. खबर पत्रकारों को लगते ही सुर्खियों मे आ गई. इसी बीच कुछ पत्रकारों को पता चला की दोनों डॉक्टर पति-पत्नी सीतामढ़ी के अमन बिहार होटल में है. खबर मिलते ही पत्रकार और पुलिस दोनों होटल मे पहुचे. जब पत्रकारों ने न्यूज कवरेज करने की कोशिश की तो कथित डॉक्टर और डॉक्टर के पति द्वारा पत्रकारों पर हमला कर दिया गया उनके मोबाइल भी तोड़ दिए और साथ मे जान से मारने की धमकी दी गई. बीच बचाव करने गए नगर थानाध्यक्ष का भी मोबाइल फोड़ दिया गया।
बाद मे और पुलिस कर्मियों को बुला कर उक्त डॉक्टर को हिरासत मे लिया गया. उक्त मामले को लेकर प्रेस क्लब , सीतामढ़ी के सचिव आदित्यानंद आर्य ने स्थानीय थाने में डॉक्टर के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कार्रवाई हैं। साथ ही एसपी से उचित कार्रवाई की भी माँग की थी। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर डॉ दीपक को जेल भेज दिया हैं। सीतामढ़ी के एसपी ने बताया कि पति पत्नी में आपस में विवाद हुआ उसके बाद महिला डॉ निराला कुमारी सिंह ने अपने घर छोड़ बाहर निकल गई थी और सीतामढ़ी के अमन बिहार होटल में रह रहे थे।