नई दिल्ली, सोशल मीडिया पे फेसबुक के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम है.इंस्टाग्राम पर लोग अपनी फोटो और वीडियोज शेयर करते हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम ने भारत में नया लाइव रूम्स फीचर शुरु किया है. इस नए फीचर से क्रिएटर्स तीन और यूजर्स के साथ लाइव जा सकते हैं. इस नए फीचर से इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद करना चाहता है. इंस्टाग्राम के लाइव रूम्स फीचर के जरिए आप बड़ी आसानी से अपने फ्रेंड्स के साथ जुड़ सकते हैं.
लाइव रूम्स फीचर ऐसे करे इस्तेमाल
1 सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन कर स्टोरीज ट्रे के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर बने प्लस साइन पर टैप करें. आप चाहें तो होम नेविगेशन बार के टॉप राइट में बने ‘क्रिएट’ प्लस साइन आइकन पर भी क्लिक कर सकते हैं.
2 अब स्क्रोल करके नीचे दिए गए लाइव कैमरा ऑप्शन पर क्लिक करें.
3 यहां लेफ्ट में दिए गए मेन्यू में जाकर टाइटल ऐड करें.
4 अब लाइव जाने के लिए दिए गए सर्कुलर बटन पर क्लिक करें.
लाइव स्ट्रीम में ऐसे ऐड करें गेस्ट
1 आप पहले से लाइव हैं. कैमरा/रूम्स आइकन पर टैप करें.
2 अब आपको वो लोग दिखाई देगें जो आपके साथ लाइव में जुड़ना चाहते हैं.
3 आप अपने गेस्ट के नाम को सर्च भी कर सकते हैं, जिनके साथ आप लाइव में जुड़ने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं.
4 इसके बाद गेस्ट को ऐड करने के लिए केवल उनके हैंडल पर टैप करें.
5 इस तरह आप बड़े सिंपल तरीके से लाइव रूम्स फीचर के जरिए जुड़ सकते हैं.