मुंगेर एसपी लिपी सिंह मूर्ति विसर्जन के दौरान बबाल के बाद खूब चर्चा मे है. 2016 बैच की आइपीएस अधिकारी लिपी सिंह बाढ़ की एडिशनल एसपी रह चुकी है फिलहाल मुंगेर मे बतौर एसपी उनकी पहली पोस्टिंग है. पहली बार वो तब चर्चा मे आयी थी जब मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के घर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान अनंत सिंह के घर कई हथियार मिले थे. अनंत सिंह के घर छापेमारी के दौरान उस वक्त यह मामला काफी गरगाया था.

फॅमिली बैकग्राउंड

एसपी लिपी सिंह जदयू के राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह की बेटी है. लिपी सिंह की शादी बांका के जिलाधिकारी सुहर्ष भगत से हुई है. सुहर्ष इससे पहले पटना और भागलपुर में पदस्थापित थे। बतौर जिलाधिकारी बांका में उनकी पहली पोस्टिंग है. लिपि सिंह की तरह ही सुहर्ष भगत भी अपने काम-काज को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. आपको बता दे की लिपि सिंह हथियार तस्करों और नक्सलियों पर कार्रवाई को लेकर सबसे अधिक सुर्खियों में रहीं। वह हर बड़े ऑपरेशन को खुद लीड करती हैं. मुंगेर में मूर्ति विसर्जन की घटना के दौरान हुए बवाल के बाद लोग लिपी सिंह को निशाने पर ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस जल्दबाजी नहीं करती तो इस तरह का बवाल नहीं होता। वहीं, पुलिस का मानना है कि इस बवाल के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ है। एसपी लिपी सिंह ने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

One thought on “मुंगेर बवाल के बाद चर्चा मे आयी लेडी सिंघम लिपि सिंह के बारे मे जानिए”
  1. Le courrier électronique n’est pas sûr et il peut y avoir des maillons faibles dans le processus d’envoi, de transmission et de réception des courriers électroniques. Si les failles sont exploitées, le compte peut être facilement piraté.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *