WhatsApp में नई प्राइवेसी पॉलिसी आने के बाद से यूजर्स को पर्सनल डेटा लीक का खतरा परेशान करने लगा है. व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी भी है. अब तक ऐप स्टोर से डाउनलोड किए जाने वाले ऐप में व्हाट्सऐप सबसे ऊपर था लेकिन अब बहुत सारे लोगों ने व्हाट्सऐप छोड़ने का मन बना लिया है. प्राइवेसी को खतरा देखते हुए अब यूजर्स दूसरे मैसेजिंग ऐप जैसे टेलिग्राम और सिग्नल ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं.

ऐसे में जो लोग व्हाट्सऐप अकाउंट डिलीट कर रहे हैं उनके मन में ये सवाल है कि क्या हम अपने व्हाट्सऐप अकाउंट की पूरी हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं. WhatsApp छोड़ने के बाद हमारा कोई फोटो, वीडियो या किसी तरह की चैट कहीं सेव न हो. तो इसके लिए आपको व्हाट्सऐप के सर्वर से अपनी हिस्ट्री डिलीट करनी होगी. अगर आप सोच रहे हैं कि सिर्फ WhatsApp को अनइंस्टाल करने से ही आपका डेटा व्हाट्सऐप के सर्वर से हट जाएगा तो ऐसा नहीं है. व्हाट्सऐप इनइंस्टाल करने के बाद भी सर्वर पर आपका डाटा मौजूद रहेगा. आज हम आपको व्हाट्सऐप के सर्वर से पूरा डाटा डिलीट करने का आसान तरीका बता रहे हैं. आइये जानते हैं कैसे अपनी व्हाट्सऐप हिस्ट्री को आप डिलीट कर सकते हैं.

WhatsApp अकाउंट कैसे डिलीट करें

1- इसके लिए सबसे पहले अपने WhatsApp को ओपन करें

2- अब फोन में राइट साइड में दिखने वाले 3 डॉट्स पर क्लिक करें

3- यहां Account ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें

4- अब Delete My Account पर टैप करें

5- अब नए पेज पर अपना फोन नंबर डाल कर फिर से Delete My Account पर क्लिक करें

6- आपको अपना अकाउंट डिलीट करने से पहले कारण बताना होगा

7- अब फिर से Delete My Account पर क्लिक करना होगा

8- अब आपके सभी व्हाट्सऐप मैसेज डिलीट हो जाएंगे. आप सभी ग्रुप्स से भी हट जाएंगे

9- खास बात ये है कि इस तरह Google Disc से भी आपका डाटा हट जाएगा

10- अब आप चाहें तो व्हाट्सऐप को अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं

Input : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *