नई दिल्ली, एक तरफ कोरोना और दूसरी तरफ प्रदूषण दोनों से एक साथ लड़ रही दिल्ली सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर बैन लगा दिया है. और खुद सारी दिल्ली वालो के साथ दीपावली मनाने की तैयारी कर रहे है. जिसमे उनके साथ उनकी पूरी कैबिनेट की टीम होंगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिवाली के दिन 14 नवंबर को अक्षरधाम मंदिर मे 7.39 बजे विधि-विधान से लक्ष्मी पूजन करेंगे. जिसका प्रसारण कुछ न्यूज चैनलों पर लाइव किया जाएगा।

अरविन्द केजरीवाल ने सभी दिल्लीवासियों से शुभ मुहूर्त में एक साथ पूजन करने और किसी भी कीमत पर पटाखे नहीं जलाने की अपील की है साथ ही उन्होंने अपील की है की सभी दिल्लीवासी तय समय पर उनके साथ एक ही वक्त पर लक्ष्मी पूजन करे!

One thought on “पूरी कैबिनेट के साथ अरविन्द केजरीवाल करेंगे दिवाली के दिन अक्षरधाम मंदिर में पूजा, होगा लाइव प्रसारण”
  1. O software de monitoramento de telefones celulares CellSpy é uma ferramenta muito segura e completa, é a melhor escolha para o monitoramento eficaz de telefones celulares. O aplicativo pode monitorar vários tipos de mensagens, como SMS, e-mail e aplicativos de bate-papo de mensagens instantâneas, como Snapchat, Facebook, Viber e Skype. Você pode visualizar todo o conteúdo do dispositivo de destino: localização GPS, fotos, vídeos e histórico de navegação, entrada de teclado, etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *