मुजफ्फरपुर: जिले में गुरुवार की सुबह अपराधियों ने दो अलग-अलग स्थानों पर दिनदहाड़े लूट की वारदातों को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। पहली घटना काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला ओवरब्रिज पर हुई, जहां प्रॉपर्टी डीलर गुड्डू प्रधान से 16 लाख रुपये कीमत की सोने की चेन और ब्रेसलेट लूट लिया गया। दूसरी घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पुल पर हुई, जहां अधिवक्ता राहुल कुमार के गले से सोने की चेन छीन ली गई और विरोध करने पर अपराधियों ने गोलीबारी भी की। दोनों मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आमगोला ओवरब्रिज पर प्रॉपर्टी डीलर से लूट
गुरुवार सुबह करीब 8:15 बजे काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला ओवरब्रिज पर बाइक सवार दो अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर गुड्डू प्रधान को निशाना बनाया। गुड्डू, जो सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की चौक के निवासी हैं, सब्जी और किराना का सामान खरीदने के लिए घर से निकले थे। आमगोला ओवरब्रिज पर पहुंचते ही पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक के पास अपनी बाइक सटाई। पीछे बैठे अपराधी ने गुड्डू के हाथ से सोने का ब्रेसलेट खींच लिया, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क पर गिर पड़े।
इसके बाद अपराधियों ने पिस्टल तानकर गुड्डू के गले से सोने की चेन छीन ली और अघोरिया बाजार की ओर फरार हो गए। गुड्डू के अनुसार, लूटा गया ब्रेसलेट और चेन दोनों आठ-आठ भर (80-80 ग्राम) के थे, जिनकी कुल कीमत 16 लाख रुपये है।
काजीमोहम्मदपुर थानेदार जयप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अघोरिया बाजार चौक से आमगोला ओवरब्रिज तक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन अपराधियों की तस्वीर नहीं मिली। फुटेज में केवल गुड्डू प्रधान बाइक से अघोरिया बाजार की ओर जाते दिखे। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की तलाश तेज कर दी है।
दादर पुल पर अधिवक्ता से चेन लूट, गोलीबारी
उसी दिन सुबह अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पुल पर बाइक सवार दो अपराधियों ने अधिवक्ता राहुल कुमार को निशाना बनाया। जीरोमाइल चौक के निवासी राहुल अपने एक क्लाइंट से मिलने बैरिया की ओर जा रहे थे। दादर पुल पर पहुंचते ही अपराधियों ने उनके गले से 19 ग्राम की सोने की चेन छीन ली। विरोध करने पर बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। राहुल ने अपनी जान बचाने के लिए बाइक छोड़कर पास की एक बस में शरण ली।
राहुल ने अहियापुर थाने में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अपराधियों का सुराग लगाने में जुटी है।
पुलिस की कार्रवाई और स्थानीय लोगों में आक्रोश
दोनों घटनाओं ने मुजफ्फरपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में अपराधियों के बढ़ते हौसले को लेकर आक्रोश है। पुलिस ने दोनों मामलों में त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।