मुजफ्फरपुर के होटल सेंट्रल पार्क का तीसरा फ्लोर सील, यह रहा हाल

मुजफ्फरपुर, अघोरिया बाजार स्थित होटल सेंट्रल पार्क के कमरा संख्या 301 में मनीष श्रीवास्तव और नर्तकी का शव मिलने के बाद पुलिस ने तीसरे फ्लोर को सील कर दिया। लाल फीता से घेरकर इसे पूरी तरह बंद कर दिया गया है। किसी के भी उस फ्लोर पर जाने की सख्त मनाही की गई है। तीसरे फ्लोर पर तीन कमरे हैैं। तीनों में सिंगल बेड लगे हैं। कमरा शुरू होने से पहले ही एक सीढ़ी है, जो ऊपर वाली मंजिल पर जाती है। इसे सिर्फ खुला रखा गया है। इसपर निगरानी के लिए 24 घंटे सीसी कैमरा चालू रखने का निर्देश नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने होटल प्रबंधन को दिया है। कहा है कि विशेष रूप से तीसरे फ्लोर का कैमरा एक मिनट के लिए भी बंद नहीं होना चाहिए।

अगर बंद हुआ तो इसे साजिश समझी जाएगी और कार्रवाई होगी। डीएसपी ने संबंधित थानाध्यक्ष को प्रतिदिन शाम को एक पुलिसकर्मी को होटल भेजकर पूरे दिन का फुटेज देखने का जिम्मा सौंपा है। रात को इसका अपडेट भी देने को कहा है।

ग्राहकों का रहा टोटा

घटना की जानकारी मिलने के बाद दूसरे दिन मंगलवार को होटल में ग्राहकों का टोटा रहा। पूरे दिन में काफी कम ग्राहक पहुंचे। होटल तो लगभग बंद ही रहा। नीचे वाले फ्लोर पर रेस्टोरेंट सिर्फ चालू रहा। होटल कर्मी ने बताया कि यह ऑनलाइन खाना सप्लाई करने वाली दो कंपनियों का रेस्टोरेंट है। प्रतिदिन 25-30 हजार रुपये की बिक्री होती थी, लेकिन मंगलवार को शाम तक केवल हजार रुपये की बिक्री हुई है। पूरे दिन कोई ग्राहक कमरा लेने नहीं पहुंचा। इससे व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है। एक होटल कर्मी ने इस घटना से व्यवसाय को उबरने में एक माह से अधिक का समय लग जाने की बात बताई।

थाने में ग्राहकों का हर दिन का देना होगा डिटेल्स

नगर डीएसपी ने होटल प्रबंधन को सख्त आदेश दिया है। कहा है कि हर दिन ग्राहकों का पूरा लेखा-जोखा काजीमोहम्मदपुर थाना को देना होगा। इसके अलावा बिना आइडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आइकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) के किसी ग्राहक को होटल में कमरा दिया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर डीएसपी ने काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष को इसका सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि जितने भी होटल क्षेत्र में हैं। सभी को इस निर्देश से अवगत करा दें।

इनपुट : जागरण

2,561 Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply