मुजफ्फरपुर में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने, अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अड़चनों को दूर करने तथा कार्य में तेजी लाने हेतु प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में तकनीकी विभाग के अधिकारियों अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबद्ध अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जिले की संचालित परियोजनाओं के क्रियान्वयन में जमीन संबंधी किसी भी प्रकार की अड़चन आता है तो संबंधित अंचलाधिकारी/अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर समस्या का निदान करें। एसडीओ एवं सीओ को भी सक्रिय एवं तत्पर होकर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करने का निर्देश दिया। इसके लिए स्थलीय विजिट करने तथा परियोजनाओं के भू अर्जन से लेकर निर्माण कार्य मैं आ रही दिक्कतों का समाधान करने तथा सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग कर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ एवं अंचलाधिकारी को संयुक्त रूप से विजिट कर उत्पन्न समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तहत मानिकपुर साहिबगंज के फेज दो के तहत 36 मौजा का स्वामित्व दे दिया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत लगभग 403 करोड़ का भुगतान होना है जिसमें से 263 करोड़ का भुगतान रैयतों को कर दिया गया है। फरवरी माह में 7 करोड़ 24 लाख का भुगतान किया गया है। इस परियोजना के अंतर्गत पारु, साहेबगंज,सरैया अंचल आता है। जिलाधिकारी ने छूटे हुए रैयतों से आवेदन एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने हेतु कैंप लगाने का निर्देश दिया। कैंप की जानकारी पूर्व मे ही रैयतों को देने हेतु संबंधित क्षेत्र अंतर्गत ई रिक्शा से प्रचार प्रसार करने को कहा ताकि सभी भूधारियों से आवेदन प्राप्त कर शत प्रतिशत भुगतान का निष्पादन किया जा सके। इस परियोजना के पहला फेज के अंतर्गत आदिलवाड़ी से मानिकपुर में 6 मौजा आता है। सभी मौजा का दखल कब्जा दे दिया गया है। इस परियोजना में 9 करोड़ का भुगतानभी किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने शेष भूधारियों को भी शीघ्र भुगतान करने को कहा।
बागमती परियोजना में इस माह में भूधारियों को 3.58 करोड़ का भुगतान किया गया है। 6 सदस्यय कमेटी द्वारा स्थलीय जांच भी पूर्ण कर लिया गया है।
मुजफ्फरपुर सुगौली दोहरीकरण रेल परियोजना के तहत कुल 10 मौजा का दखल कब्जा अधियाची विभाग को करा दिया गया है। इसमे 35.94 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया है।
छपरा -मुजफ्फरपुर नई रेल लाइन परियोजना के तहत आधियाची विभाग पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर से प्राप्त अधियाचना के आलोक में सभी 26 मोजे में अर्जित भूमि का विधिवत दखल कब्जा अधियाची विभाग को सौंप दिया गया है। प्राप्त राशि के विरूद्ध मुआवजा की राशि का भुगतान भी हो चुका है। लंबित पंचाटियों को नियमानुसार भुगतान की कार्रवाई की जा रही है।
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई सभी घोषणाओं की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। जिलाधिकारी ने उन सभी परियोजनाओं को विभागीय प्रावधान एवं प्रक्रिया का पालन करते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता आधार पर जल्द कार्य शुरू करने का सख्त निर्देश दिया। इस कार्य को मिशन मोड में विभाग से समन्वय स्थापित कर जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अनुमंडल अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिम श्रेया श्री पंचायत राज पदाधिकारी नवीन कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, तकनीकी विभागों के पदाधिकारी गण तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी संबद्ध थे।

Posted inmuzaffarpur