मुजफ्फरपुर, 07 दिसंबर : कांटी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक सह पूर्व मंत्री इंजी. अजीत कुमार ने क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। अब कांटी व मड़वन क्षेत्र के गरीबों को अपने छोटे-बड़े काम कराने के लिए ब्लॉक, अंचल या जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। विधायक अजीत कुमार ने कहा है कि जनता की समस्याओं का त्वरित निदान करने के लिए अब वे गाँव-गाँव में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ ‘जनता दरबार’ लगाएंगे।
शनिवार को कांटी प्रखंड के सरमसपुर में माई स्थान के समीप आयोजित भव्य सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अजीत कुमार ने यह घोषणा की। कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना की और क्षेत्र में सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना की।
पिछले 10 साल बिना पद के भी जनसेवा, जनता ने दिया भरपूर स्नेह
विधायक ने कहा, “पिछले दस वर्षों तक मैं बिना किसी पद पर रहते हुए भी कांटी विधानसभा क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों के सुख-दुख में साथ रहा। हर छोटे-बड़े काम में उनकी मदद की। इसी का नतीजा है कि इस बार जनता ने अपार स्नेह और आशीर्वाद देकर मुझे भारी मतों से विजयी बनाया। मैं क्षेत्र की सभी जनता का हृदय से आभारी हूँ।”
दलित टोला की समस्याओं का एक सप्ताह में निपटारा
सरमसपुर के दलित टोला वासियों ने विधायक के सामने जर्जर सड़क, रास्ते की कमी, जमीन विवाद, नल-जल योजना, प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा-विधवा पेंशन समेत कई समस्याएं रखीं। अजीत कुमार ने सभी बातों को गंभीरता से सुना और ऐलान किया कि आने वाले एक सप्ताह के अंदर इसी गाँव में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ जनता दरबार लगाकर हर समस्या का मौके पर निदान कराया जाएगा।
हरि सिंह छपरा स्कूल के बच्चों को सड़क पार करने का खतरा होगा दूर
ग्रामीणों ने बताया कि हरि सिंह छपरा उच्च विद्यालय जाने वाले बच्चों को मुख्य सड़क पार करने में हमेशा खतरा रहता है। इस पर विधायक ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कहा कि वे शीघ्र ही केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मिलकर इस समस्या का स्थायी समाधान कराएंगे।
कार्यक्रम में जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनोद गुप्ता, जदयू नेता इरफान अहमद दिलकश, प्रमोद पांडेय, सहदेव पासवान, शंकर पासवान, जनार्दन त्रिपाठी, प्रभात कुमार त्रिपाठी, भोला त्रिपाठी, हरिहर भगत, विनोद भगत, राजेश चौधरी, विनोद पासवान, मनीष पांडेय, नरेश साह, वीरेंद्र कुमार उर्फ गोनू, बैद्यनाथ पासवान, प्रमोद पासवान, सूरज कुमार चौधरी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
