मुजफ्फरपुर में गणतंत्र दिवस पर निकलेगी ऐतिहासिक तिरंगा शोभा यात्रा, 1100 फीट लंबा तिरंगा बनेगा आकर्षण

मुजफ्फरपुर में गणतंत्र दिवस पर निकलेगी ऐतिहासिक तिरंगा शोभा यात्रा, 1100 फीट लंबा तिरंगा बनेगा आकर्षण

मुजफ्फरपुर में हर वर्ष की परंपरा को कायम रखते हुए इस बार भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुजफ्फरपुर परिवार की ओर से भव्य तिरंगा शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसकी तैयारियों को लेकर रविवार को अखाड़ाघाट स्थित कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मुजफ्फरपुर परिवार के अध्यक्ष आकाश चौधरी ने बताया कि इस वर्ष तिरंगा यात्रा और भी ऐतिहासिक होने जा रही है।


उन्होंने कहा कि इस बार 1100 फीट लंबा विशाल तिरंगा शहर की सड़कों पर लहराएगा, जो देशभक्ति और एकता का संदेश देगा। इसके साथ ही एक भव्य झांकी भी शोभा यात्रा में शामिल होगी, जिसमें देश के वीर जवान आतंकवादियों से लोहा लेते नजर आएंगे। यह झांकी लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनेगी।


तिरंगा शोभा यात्रा की शुरुआत श्री नारायण मार्केट, अखाड़ाघाट से होगी, जो सरैयागंज टावर, पंकज मार्केट, गरीब स्थान मंदिर, सोनारपट्टी, पुरानी बाजार, दीपक सिनेमा रोड, कल्याणी, मोतीझील और इस्लामपुर कंपनी बाग होते हुए पुनः अखाड़ाघाट में संपन्न होगी।


बैठक में आकाश सहनी, विकास कुमार महतो, समीर सहनी, रोहित, अरमान मल्लिक, राज, प्रिंस, आकाश चन्द्रबंशी, सुशील सहनी, आयुष, सोनू, साहिल, दीपक सहित मुजफ्फरपुर परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।