मुजफ्फरपुर :- यूपी व बिहार के कई सरकारी व निजी अस्पतालों द्वारा मुर्दो के ईलाज के नाम पर पैसे की उगाही और फर्जीवाड़ा का मामला अब मानवाधिकार आयोग पहुँच गया है। मामले में मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने बिहार व यूपी राज्य मानवाधिकार आयोग तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में तीन अलग-अलग याचिका दायर की है। विदित हो कि दैनिक भास्कर डिजिटल द्वारा किए गये स्टिंग ऑपरेशन के दौरान इन सभी सरकारी व निजी अस्पतालों के कर्मियों तथा चिकित्सकों के फर्जीवाड़े को खुफिया कैमरे में कैद कर लिया गया और जब सच्चाई पूरे देश के सामने आई तब पूरे देश में हड़कंप मचा हुई है, वहीं इस पूरे मामले को लेकर मानवाधिकार मामलों के जानकार अधिवक्ता एस.के.झा मानवाधिकार आयोग पहुँच चुके हैं। मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, उत्तर प्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग एवं बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग में तीन अलग-अलग याचिका दायर की है। मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने कहा कि यह मामला मानवाधिकार कानून के उल्लंघन के अतिगंभीर कोटि का मामला है, जो संज्ञेय अपराध है तथा घोर चिकित्सकीय अपराध है। इस मामले में डॉक्टर तथा पूरे अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

Posted inBihar