समाजसेवी एच एल गुप्ता का 83 वां जन्मदिन सुख शांति भवन आमगोला में आत्मीय वातावरण के बीच स्नेह दिवस के रूप में आयोजित किया गया। वरीय चिकित्सक डॉ बी बी ठाकुर ने अपने उद्गार में कहा कि गुप्ता जी की सक्रियता युवा जैसी है। ये सब के सुख-दुख में सहभागी होते हैं। इनके मानवीय गुण हमें प्रेरित करते हैं। डॉ बी एल सिंघानिया ने शुभकामना देते हुए कहा कि गुप्ता जी का सकारात्मक विचार सबको ऊर्जावान बनाए रखता है।
डॉ रामजी प्रसाद ने कहा कि गुप्ता जी हम लोगों के बीच युवा है और ये सबके काम आते हैं। डॉ एचएन भारद्वाज ने बधाई गीत गाकर गुप्ता जी को अपनी शुभकामना दी। दो मोती सिन्हा ने कहा कि बैंक के अधिकारी के रूप में भी इन्होंने समाज सेवा की और आज इस उम्र में भी जन जागरूकता अभियान से लेकर नशा मुक्ति अभियान तक में यह उत्साह से सम्मिलित होते हैं। डॉ रामगोपाल जैन ने कहा कि गुप्ता जी बहुआयामी में व्यक्तित्व के हैं।
गुप्ता जी के व्यक्तित्व कृतित्व पर विस्तार से बोलते हुए साहित्यकार डॉ संजय पंकज ने कहा कि संबंधों के बड़े दायरे में जीने वाले गुप्ता जी बहुत ही संवेदनशील व्यक्तित्व के हैं। इनका हृदय उदार और मन सहज सरल है। आज जहां एक दूसरे का हाल-चाल कोई नहीं पूछता है वहीं हर दिन अनेक लोगों से संवाद करते हुए सब के सुख-दुख का पूरा हाल ज्ञात करने वाले गुप्ता जी मानवीय मूल्यों से भरे हुए करुणावान अभिभावक, बड़े भाई और शुभचिंतक हैं। सही अर्थ में ये योगी हैं और सबको एक दूसरे से जोड़ते हैं।
वरिष्ठ राजयोगिनी रानी दीदी ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि शिशु जैसा मन गुप्ता जी को हमेशा गतिशील और ताजा बनाए रखता है। बीके कंचन बहन ने गुप्ता जी को तिलक लगाकर तो बीके रश्मि बहन ने मंगल गीत गाकर शुभकामनाएं दीं। आयोजन में सुरेन्द्र प्रसाद, मृदुल कांत, संजीत शरण, संजय मेहरोत्रा, डॉ कंचन कुमार, डॉ नवीन कुमार, सुरेश गुप्ता, नवीन त्रिवेदी, डॉ प्रवीण आनंद, डॉ विश्वजीत, डॉ हरि किशोर प्रसाद, अरुण कहनानी, बीके फलक भाई, महेश भाई, रवि कहनानी, वैद्य ललन तिवारी, राकेश चाचाने,सुधीर कुमार, भारत भूषण, गोपाल फलक आदि सैकड़ो लोग सम्मिलित हुए और गुप्ता जी को प्रेमोपहार देते हुए शुभकामनाएं दीं। दीप प्रज्वलन और केक काटने के साथ ही फूलों की पंखुड़ियां एक दूसरे पर डाल कर होली का आगाज किया गया।