मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के खबरा में चोरों ने एक बार फिर दहशत फैला दी। मंगलवार देर रात एक किराए के मकान में रहने वाले मनोज पांडे के घर को निशाना बनाया गया। चोरों ने खिड़की की ग्रिल उखाड़कर घर में घुसपैठ की और बड़ी चालाकी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने गोदरेज का लॉकर खोलकर 15,000 रुपये नकद, एक सोने की चेन, दो झुमके, एक अंगूठी, बच्चे का हनुमानी और एक ब्रेसलेट चुरा लिया। कुल मिलाकर 3 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी हुई।
घटना उस समय हुई जब मनोज पांडे और उनका परिवार रात 11 बजे खाना खाकर दूसरे कमरे में सोने चले गए थे। कुत्ते के लिए कमरे का दरवाजा खुला छोड़ दिया गया था। सुबह 6 बजे जब पत्नी उठी, तो उसने देखा कि दूसरा कमरा अंदर से बंद है। मनोज को जगाने की कोशिश नाकाम रही, तो मकान मालिक को बुलाया गया। दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं खुला। बाहर जाकर देखा तो खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी। किसी तरह खिड़की से अंदर जाकर दरवाजा खोला गया, तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी की चाबी से लॉकर खोलकर चोर सारा कीमती सामान और नकदी ले गए।
मनोज पांडे ने बताया, “हम लोग खाना खाकर सो गए थे। कुत्ते के लिए दरवाजा खुला था। सुबह पत्नी ने देखा कि कमरा अंदर से बंद है। बाहर जाकर देखा तो ग्रिल उखड़ी थी और चोरी हो चुकी थी।” इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है।
सदर थाना अध्यक्ष अश्मित कुमार ने कहा, “हमें चोरी की शिकायत मिली है। मौके पर 112 की टीम ने जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।” इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।