प्यार ना रंग देखता है ना जात-पात और ना ही उम्र, ये कभी भी कही भी किसी से भी हो जाता है कुछ ऐसा ही मामला बिहार के समस्तीपुर जिले से देखने को मिला है जँहा एक 50 साल के शिक्षक ने अपनी ही 20 साल की छात्रा से शादी रचा ली है। इस शादी के बाद शिक्षक और छात्र बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।
बता दें कि, 20 साल की छात्रा इंग्लिश कोचिंग के लिए घर से थोड़ी दूरी पर मौजूद कोचिंग सेंटर जाती थी। यहां उसे अपने 50 साल के इंग्लिश पढ़ाने वाले टीचर से प्यार हो गया। प्यार ऐसा परवान चढ़ा की मंदिर में जाकर दोनों ने शादी कर ली। दोनों की शादी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें टीचर और छात्रा बेहद खुश नजर आ रहे हैं। समस्तीपुर के रोसड़ा की रहने वाली छात्रा श्वेता कुमारी इंग्लिश की कोचिंग लेने जाती थी। पढ़ाई के दौरान श्वेता का अपने 50 साल के इंग्लिश टीचर संगीत कुमार पर दिल आ गया। धीरे-धीरे संगीत को भी श्वेता से इश्क हो गया।
श्वेता चुपके-चुपके अपने टीचर से प्यार करती थी. जब इसकी भनक टीचर संगीत कुमार को लगी तो उन्होंने अपनी स्टूडेंट के प्यार को स्वीकार कर लिया. दोनों की लव स्टोरी के बारे में जल्द ही स्थानीय लोगों को पता चल गया. टीचर संगीत कुमार को एक हमसफर की जरूरत थी. उन्होंने अपने प्यार को सामाजिक और कानूनी रूप देने का फैसला किया. दोनों रोसड़ा के एक मंदिर में पहुंचे और वैवाहिक मंत्रोच्चारण के बीच हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचा ली. बाद में शादी को कानूनी मान्यता देने के लिए कोर्ट मैरिज कर लिया.