Tata Steel Plant Blast Latest Update: झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर (Jamshedpur) में टाटा स्टील प्लांट (Tata Steel Plant) में विस्फोट हो गया है, जिसकी वजह से प्लांट में भीषण आग लग गई. इस घटना में 3 मजदूर जख्मी हो गए हैं. हादसे में घायल लोगों का झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने हाल जाना. उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
सीएम सोरेन ने घायलों के इलाज के लिए दिए निर्देश
जमशेदपुर की घटना पर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, ‘जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट में ब्लास्ट होने की खबर मिली है. जिला प्रशासन, टाटा स्टील प्रबंधन के साथ सामंजस्य बनाकर घायलों के त्वरित इलाज हेतु कार्रवाई कर रही है.’
जमशेदपुर में टाटा स्टील प्लांट में ब्लास्ट होने की खबर मिली है। जिला प्रशासन, टाटा स्टील प्रबंधन के साथ सामंजस्य बनाकर घायलों के त्वरित इलाज हेतु कार्यवाई कर रही है।@DCEastSinghbhum
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 7, 2022
घायल मजदूरों की हालत नाजुक
बताया जा रहा है कि हादसे में घायल मजदूरों की हालत नाजुक है. डॉक्टरों की 11 सदस्यीय टीम उनके इलाज में जुटी हुई है. हादसे के बाद आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.
आग पर पाया गया काबू
टाटा स्टील की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कोक प्लांट की बैटरी में ब्लास्ट हो गया था. घटना की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे 2 कर्मचारियों को चोट लगी है. इसके अलावा एक कर्मचारी को सीने में दर्द की शिकायत है, उसकी हालत स्थिर है. इसका पता लगाया जा रहा है कि विस्फोट कैसे हुआ?
Source : Zee news