https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

पटना: बिहारवासियों को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है. दरअसल, प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित दूध उत्पादक कंपनी सुधा ने दूध के साथ अपने सभी मिल्क प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. पंद्रह महिने बाद दोबारा दूध की कीमत बढ़ने के कारण प्रदेश में आम लोगों की जेब पर असर पड़ना तय है.


2019 में भी बढ़ाई गई थी कीमत


बता दें कि सुधा ने प्रति लीटर दूध की कीमत में औसतन 2 रुपए की वृद्धि की है.

इसका फैसला शुक्रवार को कम्फेड की प्रोग्रामिंग कमेटी की बैठक में लिया गया है. आपको याद होगा कि इसके पहले साल 2019 के नवंबर में सुधा ने दूध के साथ-साथ अपनो दूसरें उत्पादों के दामों में वृद्धि की थी.

सुधा के मिल्क प्रोडक्ट्स की ये है नई कीमत

सुधा का फुल क्रीम दूध जो पहले आप 50 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीद रहे थे वो अब आपको 52 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा. वहीं, स्टैंडर्ड मिल्क 43 की जगह अब 45 रुपए प्रति लीटर हो गया है. गाय का दूध, टोंड मिल्क, डबल टोंड मिल्क और स्पेशल दूध कीमत 41, 40, 35, 38 रुपये से बढ़ कर 43, 42, 37, 40 रुपये पहुंच गई है.

इन प्रोडक्ट्स की भी बढ़ी कीमत

वहीं, अगर बात करें सुधा के दूसरे प्रॉडक्टस की तो घी, पनीर, मिल्क केक, पेड़ा, मक्खन, गुलाबजामुन, बालूशाही और रसगुल्ला की कीमतों में भी कंपनी ने इजाफा किया है. कोरोना की वजह से पहले ही प्रदेश में आम इस्तेमाल की चीजें महंगी।हो गईं हैं. ऐसे में सुधा के प्रॉडक्ट के मंहगे होने से लोगों की परेशानी बढ़ना तय है.

Source : abp news

2 thoughts on “बिहारवासियो पर महंगाई की मार, सुधा डेयरी ने बढ़ाई मिल्क प्रोडक्टस की कीमत”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *