बिहार सरकार (Bihar Govt) ने रविवार को नये मुख्य सचिव की नियुक्ति करने के साथ-साथ कई आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) का तबादला किया है. इसके तहत विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह (Arun kumar Singh) अगले मुख्य सचिव होंगे. आज रिटायर हो रहे मुख्य सचिव दीपक कुमार (IAS Deepak kumar) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) का प्रधान सचिव बनाया गया है.

गृह विभाग अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को बिहार का विकास आयुक्त बनाया गया है. सुबहानी के पास अगले आदेश तक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान विभाग के महानिदेशक का पद ही रहेगा. इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. अरुण कुमार सिंह की सेवा इस साल अगस्त महीने तक है. बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1984 बैच के अधिकारी दीपक कुमार ने राज्य सरकार के कई महत्वपूर्ण विभागों के अलावा केंद्र सरकार में भी महत्वपूर्ण पद पर सेवाएं दे चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक, प्रेम सिंह मीणा वित्त विभाग को सचिव बनाया गया है. दिवेश सेहरा को एससी-एसटी कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है. ऊर्जा विभाग के सचिव संजीव हंस को जल संसाधन विभाग के सचिव के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. रवि मनु भाई परमार को लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव के पद पर नियुक्त किया गया परमार के पास कला संस्कृति एवं युवा विभाग की भी जिम्मेदारी रहेगी.

इनपुट : प्रभात खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *