पटना, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में मुख्य सचिव के साथ गैर राशन कार्ड धारी सुयोग्य परिवारों के लिए बनाए जा रहे हैं राशन कार्ड और उसके वितरण को लेकर समीक्षा की. मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री को बताया कि अब तक गैर राशन कार्ड धारी सुयोग्य परिवारों के लिए 22 लाख 79 हज़ार 552 नए राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं. और अब तक 3 लाख 60 हज़ार 207 राशन कार्ड वितरित किए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि नए राशन कार्डों का वितरण हर हाल में 15 जुलाई तक सुनिश्चित किया जाए और वितरण में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए. राशन कार्ड वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए
उन्होंने कहा कि सभी सुयोग्य परिवारों को राशन कार्ड मिले. यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाए. सभी राशन कार्ड को आधार से भी लिंक करना सुनिश्चित करें. सभी सुयोग्य परिवारों को राशन कार्ड मिलना बहुत जरूरी है. ताकि जन वितरण प्रणाली की योजना का लाभ उन्हें मिलता रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन राशन कार्ड विहीन परिवारों ने अपने आवेदन आर. टी. पी. एस. केन्द्रो मे जमा किये है. उनके आवेदन पत्रों का निष्पादन भी संवेदनशील होकर सुनिश्चित किया जाए