कांटी थाना क्षेत्र में माइक्रोफाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि से दिनदहाड़े हुई 17 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट के मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। इस बहुचर्चित कांड की जांच कर रही SIT (विशेष जांच टीम) ने अब तक तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
रविवार को मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सुशील कुमार स्वयं कांटी थाना पहुँचे और पूरे लूटकांड की जांच प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने न केवल SIT की अब तक की कार्रवाई की जानकारी ली, बल्कि हिरासत में लिए गए संदिग्धों से खुद भी पूछताछ की।
पुलिस अधिकारियों को मिले सख्त निर्देश
SSP सुशील कुमार ने इस दौरान
• ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर,
• SDPO वन सुचित्रा कुमारी,
• एवं कांटी थानाध्यक्ष
को कई महत्वपूर्ण और स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर एंगल से जांच कर अपराधियों तक पहुँचा जाएगा।
जल्द होगा कांड का खुलासा : SSP
मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में SSP सुशील कुमार ने भरोसा दिलाया कि
> “लूटकांड में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और घटना का शीघ्र उद्भेदन होगा।”
प्राथमिकी दर्ज, जांच तेज
इस लूटकांड में माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी विक्रम कुमार के बयान पर कांटी थाना में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अब तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों से मिले इनपुट के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
दिनदहाड़े हुई इस बड़ी लूट की घटना ने जहां इलाके में दहशत फैला दी थी, वहीं अब SSP की सक्रियता और SIT की कार्रवाई से लोगों में उम्मीद जगी है कि अपराधियों को जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
👉 तिरहुत नाउ इस मामले से जुड़ी हर बड़ी अपडेट सबसे पहले आप तक पहुँचाता रहेगा।

Posted inBihar Crime muzaffarpur News
