मुजफ्फरपुर: शहर के यातायात को और सुगम बनाने के लिए चांदनी चौक से रामदयालु तक सिक्स-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) का निर्माण तेजी से शुरू होने वाला है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत भगवानपुर चौराहे के गोलंबर को नया और आधुनिक रूप दिया जाएगा। वर्तमान में 13 मीटर परिधि वाले इस गोलंबर को 9 मीटर की परिधि में पुनर्निर्माण किया जाएगा, जिसके केंद्र में प्रसिद्ध शिक्षाविद् लंगट सिंह की प्रतिमा स्थापित होगी। यह नया डिजाइन न केवल यातायात को सुचारू बनाएगा, बल्कि शहर की सौंदर्यता को भी बढ़ाएगा।
45 करोड़ की लागत से होगा सिक्स-लेन का निर्माण
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) द्वारा तैयार किए गए डिजाइन के अनुसार, सिक्स-लेन एनएच की मुख्य सड़क 21 मीटर चौड़ी होगी, जबकि दोनों ओर 5.5 मीटर की सर्विस लेन और नाले का निर्माण भी किया जाएगा। यह परियोजना मौजूदा फोर-लेन एनएच को सिक्स-लेन में अपग्रेड करेगी, जिससे मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, पूर्णिया और नेपाल तक कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इस परियोजना की अनुमानित लागत 45 करोड़ रुपये है, और इसके लिए टेंडर भी जारी हो चुका है।
मुख्यमंत्री ने किया था शिलान्यास
31 जुलाई को अपनी मुजफ्फरपुर यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस परियोजना का शिलान्यास किया था। यह परियोजना शहर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो न केवल यातायात की समस्या को कम करेगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी गति देगी।
एनओसी की अड़चन, निर्माण में देरी
हालांकि, चांदनी चौक से रामदयालु तक सात किलोमीटर के इस खंड के निर्माण में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) से एनओसी का इंतजार एक बड़ी बाधा बना हुआ है। बीएसआरडीसीएल के वरीय प्रोजेक्ट अभियंता आलोक कुमार के अनुसार, एनओसी के लिए पत्र भेजा गया है, लेकिन दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद एनएचएआइ ने सड़क को हैंडओवर नहीं किया है। इसके बिना निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सकता।
चांदनी चौक-बखरी फोर-लेन निर्माण जोरों पर
दूसरी ओर, पथ निर्माण विभाग के तहत चांदनी चौक से बखरी तक फोर-लेन सड़क का निर्माण तेजी से चल रहा है। 89.77 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे इस निर्माण से बखरी की ओर से यातायात और सुगम होगा। यह परियोजना सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, पूर्णिया और नेपाल के साथ कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी।
शहरवासियों को मिलेगी राहत
इस सिक्स-लेन और फोर-लेन परियोजनाओं के पूरा होने से मुजफ्फरपुर के यातायात में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। भगवानपुर चौराहे का नया गोलंबर और लंगट सिंह की प्रतिमा न केवल यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि शहर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को भी उजागर करेगी। शहरवासी इस परियोजना के जल्द शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
नोट: एनएचएआइ से एनओसी मिलने के बाद निर्माण कार्य में तेजी आने की उम्मीद है, जिससे यह परियोजना जल्द ही धरातल पर नजर आएगी।