मुजफ्फरपुर, 24 मई 2025: श्री गरीब नाथ मंदिर न्यास समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आज मंदिर सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी सह प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मंदिर के विकास, श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कई अहम निर्णय लिए गए।
श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान
बैठक में एजेंडा के सभी बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष और समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर फिसलन की समस्या को दूर करने के लिए टाइल्स के प्रतिस्थापन (रिप्लेसमेंट) और मंगल भवन में पेंटिंग कार्य कराने का निर्णय लिया गया।
शिवम सुंदरम पत्रिका के प्रकाशन के लिए कमेटी गठित
बैठक में शिवम सुंदरम पत्रिका के नियमित और व्यवस्थित प्रकाशन के लिए तीन सदस्यों की एक समिति गठित करने का फैसला किया गया। यह समिति पत्रिका के प्रकाशन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेगी और इसे नियमानुसार संचालित करेगी।
प्रधान पुजारी परिवार के लिए अंशदान में वृद्धि
समिति ने प्रधान पुजारी परिवार के अंशदान में 50% की वृद्धि करने और कैपिंग राशि को बढ़ाकर 11 लाख रुपये करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। यह कदम मंदिर की धार्मिक गतिविधियों को और सुदृढ़ करने में सहायक होगा।
दिव्यांग शिविर और अन्य विकास कार्यों पर निर्णय
बैठक में दिव्यांग शिविर के खर्च की जांच और अनुमोदन के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने का फैसला किया गया। इसके अतिरिक्त, मंदिर परिसर में जेनरेटर की खरीद, वित्तीय कार्यों का नियमानुसार संधारण और अंकेक्षण कराने जैसे निर्णय भी लिए गए। ये कदम मंदिर के प्रशासनिक और वित्तीय प्रबंधन को और पारदर्शी बनाने में मदद करेंगे।
बैठक के बाद बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना
बैठक के समापन के बाद जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने श्री गरीब नाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने जिले की शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इन गणमान्य व्यक्तियों ने की शिरकत
बैठक में उपाध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) अमित कुमार, सचिव एन.के. सिन्हा, सदस्य सुरेश चालान, डॉ. सुरेंद्र कुमार, गोपाल फलक और प्रधान पुजारी विनय पाठक उपस्थित रहे।