मुजफ्फरपुर साहूपोखर पर शतचंडी महायज प्रारम्भ, 251 कन्यायों ने निकाली कलशयात्रा

मुजफ्फरपुर। साहूपोखर पर दस दिवसीय शतचंडी महायज्ञ गुरुवार को प्रारंभ हो गया। बाजा गाजा और झडा पताका के साथ 251 कन्याओं ने साहूपोखर से पुरानी बाजार नाका, बनारस बैंक चौक से विभिन्न मार्गो से होकर साहूपोखर स्थित महादेव मंदिर तक भव्य कलशयात्रा निकाली। मंदिर में कन्याओं ने जलाभिषेक किया। वहीं संध्या में पौष पूíणमा को लेकर पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ भव्य गंगा आरती की गई। भोग लगाकर प्रसाद बाटा गया। पूजा समिति संयोजक प्रभात कुमार ने बताया कि प्रतिदिन सुबह नौ बजे से पूजन प्रारंभ होगा। दोपहर दो बजे से पाच बजे तक हवन और आरती की जाएगी। मौके पर पूजा प्रभारी पंडित संजय झा, यज्ञ संयोजक शशिभूषण कुमार, पं.राकेश तिवारी, महंत पवन दास, मनोज साह, विवेकानंद मिश्र, प्रिंसु मोदी, श्रीरंजन साहू, संजय भरतीया समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

सीढ़ीघाट पर गंगा आरती से माहौल भक्तिमय सिकंदरपुर सीढ़ी घाट पर गंगा आरती समिति के तत्वावधान में गंगा महाआरती का आयोजन किया गया।

इस महाआरती के माध्यम से आह्वान किया गया कि आतंकवाद और पर्यावरण संकट से आक्रात संसार शाति और भाईचारा को आत्मसात करके मानवीय मूल्यों की रक्षा करने के लिए अग्रसर हो। असंख्य दीपों से सुसज्जित इस महाआरती में घड़ी घटा, शखध्वनि तथा लोगों के जयकारे देर तक गूंजते रहे। गंडक नदी की प्रवाहित जलधारा के साथ दीपों का प्रतिबिंब और दूर सुदूर तक मधुर ध्वनि के साथ आरती गायन का लयात्मक आरोह-अवरोह पूरे वातावरण को ईश्वरत्व से भर गया। मुजफ्फरपुर के गंगा भक्त सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा पूíणमा के पावन अवसर पर गंगा आरती का शुभारंभ हुआ।

वैदिक मंत्रोच्चारण के पश्चात पं.लाल बाबू महाराज व हरि महाराज ने आरती का शुभारंभ किया। मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, महापौर सुरेश कुमार, डॉ.संगीता शाही, डॉ. एचएन भारद्वाज, मुकेश त्रिपाठी, संयोजक अविनाश तिरंगा (ऑक्सीजन बाबा), अमित रंजन, संजय केजरीवाल, सोनू सिंह आदि उपस्थित थे। सालासर हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का सामूहिक पाठ पूíणमा के अवसर पर सालासर हनुमान मंदिर प्रागण में गुरुवार को संध्या में महिला मंडल द्वारा सामुहिक सुंदरकांड पाठ किया गया।

इसका नेतृत्व राधा देवी बंका ने की। संध्या में श्री सालासर हनुमान जी महाराज की ज्योति जगाई गई। इसका शुभारंभ आचार्य अरविंद तिवारी ने मुख्य यजमान अजय कुमार ककरानिया के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया। महाश्रृंगार राहुल जैन, वरुण अग्रवाल, अजय ककरानिया एवं वस्त्र अजय गोयनका ने कराया।

मंदिर परिवार के सदस्यों द्वारा ताली कीर्तन व भजन गाया गया। आचार्य विष्णु शर्मा और सौरभ सिद्धार्थ ने भजनों की प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पवन बंका, मंटू सुरेका, विजय क्याल, आनंद कुमार, कन्हैया साह, काजू छापरिया, संजय पोद्दार, उमेश सर्राफ, हरीश जिंदल, किशन तुलस्यान, आलोक शर्मा, माधव बका, महेश शर्मा आदि मौजूद थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी नवीन चाचान ने दी।

इनपुट : जागरण

6 Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply