शाहनवाज हुसैन का विपक्ष पर तीखा प्रहार, कहा- ‘मुसलमान देशभक्त हैं, इसलिए भारत में हैं’

शाहनवाज हुसैन का विपक्ष पर तीखा प्रहार, कहा- ‘मुसलमान देशभक्त हैं, इसलिए भारत में हैं’

मुजफ्फरपुर, 13 सितंबर 2025: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को मीनापुर में आयोजित एनडीए के महासम्मेलन से पहले पत्रकारों से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत में रहने वाले मुसलमान देशभक्त हैं और यही कारण है कि वे इस देश की मिट्टी से प्यार करते हैं। उन्होंने कहा, “जो मुसलमान भारत से प्यार नहीं करते थे, वे पाकिस्तान चले गए। जो यहां हैं, वे भारत की मिट्टी से प्रेम करते हैं। सरकार की योजनाएं सभी के लिए हैं, चाहे वे किसी भी समुदाय से हों।”

‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’
शाहनवाज हुसैन ने जोर देकर कहा कि भाजपा का मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ है। उन्होंने कहा कि यह धारणा गलत है कि केवल हिंदू ही भाजपा को वोट देते हैं। “अगर कुछ मुसलमान हमें वोट नहीं देते, तो क्या सभी हिंदू हमें वोट दे रहे हैं? हमें हर समुदाय का दिल जीतना है, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान। हम सबको साथ लेकर चलेंगे और सबका विश्वास हासिल करेंगे।

‘विपक्ष को बताया ‘मुद्दाविहीन’
विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए हुसैन ने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। उन्होंने राजद और जनसुराज जैसी पार्टियों पर झूठी योजनाओं और खोखले वादों के जरिए जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “विपक्ष केवल झूठे सपने दिखा रहा है। जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी। एनडीए ही जीतेगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।”

तेजस्वी और लालू पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एक तरफ लालू प्रसाद यादव बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करते हैं, वहीं तेजस्वी मुजफ्फरपुर में उनकी मूर्ति का अनावरण कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “पहले बाबा साहब का सम्मान तो करें।”

एनडीए के महासम्मेलन में उमड़ी भीड़
मीनापुर में आयोजित एनडीए के महासम्मेलन में भारी भीड़ को देखकर उत्साहित शाहनवाज हुसैन ने कहा, “जनता का अपार समर्थन एनडीए के साथ है। लोग उमड़कर आ रहे हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए न केवल चुनाव लड़ेगा, बल्कि प्रचंड बहुमत से सरकार भी बनाएगा।”

निष्कर्ष
शाहनवाज हुसैन के इस बयान ने जहां एक ओर एनडीए के प्रति जनता के विश्वास को दर्शाया, वहीं विपक्ष की कमजोरियों को भी उजागर किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा और एनडीए का लक्ष्य सभी समुदायों को साथ लेकर विकास के पथ पर आगे बढ़ना है।