मुजफ्फरपुर | 28 दिसंबर 2025
मुजफ्फरपुर जिले में लगातार पड़ रही अत्यधिक ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर ने जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित) में कक्षा 8वीं तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 1 जनवरी 2026 तक पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
जारी कार्यालय आदेश के अनुसार, पहले यह प्रतिबंध 28 दिसंबर 2025 तक लागू था, लेकिन ठंड की गंभीर स्थिति को देखते हुए इसे 29 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक बढ़ा दिया गया है। इस अवधि में कक्षा 8वीं तक किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधि संचालित नहीं होगी।

हालांकि, कक्षा 8वीं से ऊपर की कक्षाएं पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक संचालित की जा सकेंगी। वहीं, प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित विशेष कक्षाएं एवं परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों का पुनर्निर्धारण सुनिश्चित करें। यह आदेश जिला पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर के अनुमोदन से जारी किया गया है।
प्रशासन के इस फैसले से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है

