मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े SBI CSP मे लूट: हथियारबंद बदमाशों ने 1.25 लाख उड़ाए।

मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े SBI CSP मे लूट: हथियारबंद बदमाशों ने 1.25 लाख उड़ाए।

मुजफ्फरपुर, 29 जुलाई 2025: जिले के सरैया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी है। गोपालपुर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) में मंगलवार दोपहर हथियारबंद बदमाशों ने सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दिया। तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर CSP संचालक मो. ताबिश शमी के भाई मो. अशफाक को बंधक बनाकर 1.25 लाख रुपये की नकदी लूट ली।

बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम देते हुए सीसीटीवी का डीवीआर और संचालक का लैपटॉप बैग, जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज थे, भी अपने साथ ले गए। घटना दोपहर सवा दो बजे की है, जब संचालक घर के अंदर था और उसका भाई ग्राहकों से लेन-देन कर रहा था। बदमाशों ने तेजी से केंद्र में प्रवेश किया और हथियार लहराते हुए सभी को दहशत में डाल दिया। लूटपाट के बाद वे सरैया की ओर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही सरैया थाना प्रभारी सुभाष मुखिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, क्योंकि बदमाश डीवीआर ले गए, जिससे प्रत्यक्ष फुटेज उपलब्ध नहीं है। पुलिस ने इसे सुनियोजित साजिश करार देते हुए कहा कि जल्द ही लुटेरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

क्षेत्र में लगातार बढ़ रही लूट की घटनाओं ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है। पिछले तीन महीनों में सरैया, पारू और जैतपुर क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक CSP लूट की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।