सनातन सेवार्थ बिहार की ओर से फाल्गुन शुक्लपक्ष त्रयोदशी प्रदोष पर्व पर बाबा गरीबनाथ मंदिर मे बाबा गरीबनाथ का महाश्रृंगार कर फूलो से होली खेली।
मंदिर के पुजारी पंडित आशुतोष पाठक उर्फ डाबर बाबा ने बाबा गरीबनाथ का दुध, दही, घी, मध, शक्कर से पंचामृत स्नान कर षोडशोपचार पूजन व भोग लगाने के उपरांत आरती किया।
सनातन सेवार्थ के बिहार संयोजक प्रभात मालाकार ने बताया कि वृंदावन की तर्ज पर बिहार के राजा बाबा गरीबनाथ संग गेंदा, अपराजिता, रजनी और गुलाब के फूलों से होली खेली गयी और बिहारवासियों पर बाबा गरीबनाथ की कृपा बनी रहें ऐसी कामना की गयी।
इस दौरान मनीष कुमार सोनी, संजय चौधरी, जय सिंह, भोलू सागर, अश्लोक कुमार, चंदन झा, पुरुषोत्तम कुमार,गुड्डी बिंजराजिका सहित दर्जनो संस्था के सदस्य एवं श्रद्धालु मौजूद रहें।

Posted infestival muzaffarpur