कांटी थाना क्षेत्र के वार्ड 17 स्थित कांटी थाना रोड में गुरुवार को गल्ला व्यवसायी संजीत कुमार के दुकान पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर धावा बोलते हुए करीब ढाई लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पश्चिमी सुचित्रा कुमारी और कांटी थानाध्यक्ष रविकांत पाठक दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे और पूरे प्रकरण की जांच शुरू की।
इधर, मामले की सूचना पाकर कांटी विधायक सह पूर्व मंत्री अजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित दुकानदार से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली और पुलिस प्रशासन को 24 घंटे के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया।
विधायक अजीत कुमार ने विधानसभा से बाहर निकलते ही डीजीपी विनय कुमार, प्रभारी डीआईजी जयंत कांत, एसएसपी सुशील कुमार और एसडीपीओ से तत्काल बात कर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि गुरुवार को वे इस घटना की जानकारी गृह मंत्री सम्राट चौधरी को भी देंगे।
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा— “कांटी क्षेत्र में अपराध बर्दाश्त नहीं होगा। अपराधी या तो सुधर जाएँ या तैयारी कर लें, अब सीधी कार्रवाई होगी।”
विधायक ने क्षेत्र के सभी व्यवसायियों को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया और कांटी व मड़वन के बाजारों में पुलिस गश्ती बढ़ाने की बात कही।
मौके पर पैक्स अध्यक्ष पप्पू गुप्ता, समाजसेवी प्रो. अशोक गुप्ता, नगर पार्षद पप्पू राम सहित कई स्थानीय लोग व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उधर, विधायक ने पानापुर करियात थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर भी अधिकारियों को फोन कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

Posted inBihar Crime muzaffarpur News