मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े लूटपाट: बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंसकर्मी से लूटे 70 हजार, चाकू से हमला।

मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े लूटपाट: बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंसकर्मी से लूटे 70 हजार, चाकू से हमला।

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों का दुस्साहस रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को बोचाहा थाना क्षेत्र के चक अब्दुल रहमान ढाब के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक निजी फाइनेंसकर्मी को निशाना बनाया। बदमाशों ने न केवल 70 हजार रुपये नकद लूट लिए, बल्कि विरोध करने पर कर्मी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला भी कर दिया। इस हमले में घायल फाइनेंसकर्मी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला?
वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के रुकमंजरी निवासी कुमार सनी, जो एक निजी फाइनेंस कंपनी के लिए काम करते हैं, शनिवार को मुशहरी थाना क्षेत्र के मानिकपुर से समूह का पैसा कलेक्ट कर शर्फुद्दीनपुर लौट रहे थे। दोपहर में चक अब्दुल रहमान ढाब के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। सनी ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर चाकू से कई वार किए, जिससे उनके शरीर पर गहरे जख्म हो गए। बदमाश उनके बैग में रखे 70 हजार रुपये नकद, एक टैब और फिंगरप्रिंट डिवाइस लूटकर फरार हो गए।

स्थानीय लोगों ने बचाई जान
घटना के बाद सनी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उन्हें तुरंत बोचाहा अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सनी ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस की कार्रवाई
बोचाहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें बदमाशों की कुछ तस्वीरें कैद हुई हैं। पुलिस ने इन फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान शुरू कर दी है। एसआई राजेश कुमार को घायल सनी का बयान दर्ज करने के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

क्षेत्र में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद चक अब्दुल रहमान ढाब और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े इस तरह की वारदातों से पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें ताकि अपराधियों पर नकेल कसी जा सके।