करजा में दिनदहाड़े लूट: नकाबपोश बदमाशों ने सीएसपी से 1.72 लाख रुपये लूटे, फायरिंग कर हुए फरार

करजा में दिनदहाड़े लूट: नकाबपोश बदमाशों ने सीएसपी से 1.72 लाख रुपये लूटे, फायरिंग कर हुए फरार

मुजफ्फरपुर, 15 मई 2025: करजा थाना क्षेत्र के चैनपुर विशुनपुर में गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे एक सनसनीखेज लूट की वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी। बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल के बल पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) से 1.72 लाख रुपये लूट लिए। लूटपाट के बाद बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए बड़कागांव की ओर फरार हो गए। इस दौरान मौके से पुलिस ने दो खोखे बरामद किए हैं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें लाल रंग की बाइक पर सवार बदमाश साफ दिखाई दे रहे हैं।

कैसे हुई वारदात?
सीएसपी संचालक कुमोद कुमार राम ने बताया कि दोपहर में चौक पर अचानक लाल रंग की बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे। दहशत फैलाने के लिए उन्होंने पहले एक राउंड हवाई फायरिंग की, जिससे आसपास के लोग और सीएसपी के बाहर कतार में खड़े ग्राहक इधर-उधर भागने लगे। सीएसपी का मुख्य गेट अंदर से ताला बंद था। बदमाशों ने कर्मचारी से चाबी मांगने की कोशिश की, लेकिन विरोध होने पर उन्होंने ताला तोड़ दिया।


दो बदमाश पिस्टल लहराते हुए काउंटर तक पहुंचे और वहां मौजूद महिला कर्मी को धमकाकर 1.72 लाख रुपये लूट लिए। तीसरा बदमाश बाइक पर बाहर खड़ा रहा। लूटपाट के बाद बदमाशों ने दो से तीन राउंड और फायरिंग की और तेजी से फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने कर्मियों के साथ गाली-गलौज भी की।

पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही करजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की जा रही है। मौके से दो खोखे बरामद हुए हैं, जो बदमाशों की फायरिंग की गवाही दे रहे हैं। हालांकि, लूटी गई राशि की सटीक जानकारी अभी जुटाई जा रही है।


सरैया के एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा, “यह एक संगठित अपराध प्रतीत होता है। तीन बदमाशों ने सुनियोजित ढंग से वारदात को अंजाम दिया। आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।


इलाके में दहशत, बढ़ी पुलिस गश्त
इस सनसनीखेज लूट के बाद चैनपुर विशुनपुर और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और बदमाशों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।


सीसीटीवी फुटेज में कैद लाल रंग की बाइक और बदमाशों की हरकतें पुलिस के लिए अहम सुराग साबित हो सकती हैं। इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।