मुजफ्फरपुर के कांटी नगर परिषद क्षेत्र स्थित पुराना चौक, कांटी बाजार की गोला मंडी में मंगलवार को दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी नवल किशोर उर्फ पप्पू गुप्ता की दुकान पर धावा बोलकर लाखों रुपये की लूटपाट की। इस सनसनीखेज घटना ने पूरे कांटी बाजार के व्यवसायियों और स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है।
जानकारी के अनुसार, तीन हथियारबंद अपराधी एक बाइक पर सवार होकर दुकान पर पहुंचे और हथियार के बल पर लूटपाट को अंजाम दिया। लूटपाट के बाद अपराधी कांटी हाई स्कूल रोड से होते हुए मीनापुर-शिवहर की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कांटी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।
https://x.com/TirhutNow/status/1925204556910350724?t=Qk17hTrclSp4qd2IbD4irQ&s=19
पूर्व मंत्री अजीत कुमार का कड़ा रुख, डीजीपी से करेंगे मुलाकात
राज्य के पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि कांटी थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में तेजी आई है, जिससे व्यवसायी और आम लोग भयभीत हैं। उन्होंने कहा, “मैं जल्द ही डीजीपी से मिलकर इस मामले को उठाऊंगा और निष्क्रिय पुलिस अधिकारियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करूंगा।
डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित की है और छापेमारी तेज कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।